अवध ओझा सर का जीवन-परिचय – Avadh Ojha Sir Biography in Hind

अवध ओझा सर की जीवनीआयुपरिवार, पत्नी, शिक्षा, जाति,आय, संपत्ति, कॅरिअर जर्नी

इस कोरोना की भयंकर महामारी के बाद से भारत में शिक्षा के क्षेत्र में बहोत्ब बड़ा परिवर्तन आया है लगभग सभी शिक्षकों ने इस भयंकर महामारी के बाद ऑफलाइन शिक्षा दने की बजाय ऑनलाइन शिक्षा देना प्सुरू कर दिया और इसी बीच हमारे सामने बहोत से ऐसे शिक्षक आए  जिनके पढ़ाने का अंदाज बिल्कुल अलग था यह अपने अलग तरीके से पढ़ाने की कला के कारण वह यूट्यूब पर हमेसा ट्रेंड करते हैं। तो चलिए आज जानते हैं अवध ओझा सर के बारे में पूरे विस्तार से। आज के इस आर्टिकल में हम आपको अवध ओझा सर का जीवनी परिचय (Avadh Ojha Sir Biography In Hindi) पूरे विष्तार से देंगे.

अवध ओझा सर का जीवन-परिचय – Avadh Ojha Sir Biography in Hind
अवध ओझा सर का जीवन-परिचय – Avadh Ojha Sir Biography in Hind

 

 अवध ओझा  का पढ़ाने का तरीका दुसरो से बिल्कुल अलग है यह स्टूडेंट को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों परकार से यूपीएससी (UPSC) की तैयारी करवाते हैं। Avadh Ojha Sir अपने यूट्यूब चैनल के एक माध्यम से स्टूडेंट लोगो को ऑनलाइन शिक्षा देते हैं तथा छात्रों को मोटिवेट करने के लिए भी जाने जाते हैं

Avadh Ojha Sir Biography in Hind

नाम अवध ओझा
अवध सर का पूरा अवध प्रताप ओझा
अवध जी का जन्म वर्ष 13 जुलाई 1984
जन्म स्थान गोंडा , उत्तरप्रदेश
स्कूल फातिमा स्कूल , गोंडा ,उत्तर -प्रदेश
शैक्षणिक योग्यता स्नातक
धर्म हिंदू
नागरिकता भारतीय
व्यवसाय UPSC शिखक , मोटिवेशन स्पीकर ,लेखक और समाज सेवक
बालों का रंग काला और सफ़ेद
आंखों का रंग काला
शादी की तारीख 1 मई 2007
लंबाई  5 फीट 8 इंच
वजन 65 किलो
पत्नी का नाम मजारी ओझा
बच्चों के नाम तीन बच्चे -बुलबुल ,गुनगुन,पिहू
शौक घूमना ,
साइकिलिंग करना और लिखना
कमाई ₹500000

अवध ओझा सर का (प्रारंभिक जीवन) जीवनी परिचय

अवध सर का पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है इनका जन्म 13 जुलाई 1984 को उत्तरप्रदेश के गोंडा जिले में हुआ था। इनके पिता जी का नाम Father Name ‘श्रीमाता प्रसाद ओझा’ है। इनके  माता और इनके पिता दोनों ही एक सरकारी नौकरी वाले थे। माता पेशे से वकील और पिता एक पोस्टमैन थे। अवध ओझा बचपन में एक अच्छे स्टूडेंट थे।Avadh Ojha Sir Education, Qualification – अवध ओझा की शिक्षा

Read More – संदीप महेश्वरी का जीवन परिचय

अवध सर ने अपनी सुरुवाती शिक्षा गोंडा के फातिमा स्कूल से की। इसके बाद और आगे की पढ़ाई करने के लिए इन्हे इलाहाबाद भेज दिया गया. इनके माता-पिता अवध को मेडिकल की पढ़ाई करवाना चाहते थे लेकिन इस फील्ड में Avadh Sir का मन नहीं था उन्होंने अपने साथ के छात्रों और दोस्तों की देखा-देखी में यूपीएससी की तैयारी करना शुरू कर दिया। हलाकि अवध ओझा सर ने यू.पी.एस.सी. का एग्जाम भी दिए लकिन UPSC में सफलता प्राप्त नहीं हुई।

School ( स्कूल ) फातिमाह स्कूल गोंडा
College ( कॉलेज ) इलाहाबाद
Degree ( डिग्री ) स्नातक

 

अवध ओझा सर का जीवन-परिचय – Avadh Ojha Sir Biography in Hind
अवध ओझा सर का जीवन-परिचय – Avadh Ojha Sir Biography in Hind

Avadh Ojha Sir Social Media Accout

Social Media Name User ID
Instagram यहाँ क्लिक करें
FaceBook यहाँ क्लिक करें
YouTube यहाँ क्लिक करें
Twitter यहाँ क्लिक करें
Website यहाँ क्लिक करें

Avadh Ojha Sir  Familyअवध ओझा का परिवार

Avadh Ojha Sir  के परिवार में सिर्फ उनके माता पिता उनकी पत्नी और इनके तीन बेटियां जिनका नाम बुलबुल, गुनगुन, पिहू हैं। अवध के पिता का नाम श्रीमाता प्रसाद ओझा है जोकि गोंडा शहर में ही पोस्ट मास्टर की नौकरी करते थे। अवध ओझा सर की धर्म पत्नी का नाम मंजारी ओझा है जिनसे अवध ओझा की शादी सन 2007 में हुयी थी।

पिता का नाम श्रीमाता प्रसाद ओझा
माता का नाम जल्दी अपडेट करेंगे
पत्नी का नाम मंजारी ओझा
बेटियों का नाम बुलबुल, गुनगुन और पिहू

Avadh Ojha Sir Career Journeyअवध ओझा सर का करियर

अवध ओझा सर आज के टाइम में अपनी पढ़ाने की अनोखी कला के लिए पर्शिध हैं। यह UPSC की तैयारी कर रहे छात्रों को सिर्फ पढ़ाते ही नहीं बल्कि उनका पूरा मार्गदर्शन भी करते हैं।

अवध सर पहले एक कोचिंग संस्थान में हिस्ट्री सब्जेक्ट को पढ़ाना शुरू किया, शुरुआटी समय में बच्चे इनके पढ़ाने के तरीके से ज्यादा खुश नहीं थे और यही कारण इन्होंने धीरे-धीरे अपने आप को पढ़ाने के फील्ड में पूरा अच्छा बनाया और उसके बाद उन्होंने पढ़ना शुरू किया तो अब बच्चों को इनके पढ़ाने का तरीका बहोत पसंद आने लगा।

अवध ने अपने UPSC कोचिंग की शुरुआत साल 2005 से की जब वह इलाहबाद से दिल्ली गए थे। उस समय सर के पास मकान का किराया देने के लिए भी पैसे नहीं होते थे जिस कारण से यह बहुत ही ज्यादा आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे।  इसी सब के बीच 2 वर्ष बाद 1 मई 2007 को अवध ओझा सर का विवाह भी हो जाता है। उस समय वह कोचिंग संस्थान का किराया निकालने के लिए करीब 7 महीने तक रात में 8 बजे से लेकर 2 बजे तक बार टेंडरिंग का कार्य भी किया था.

ये सब होने के बाद  अवध ओझा सर ने 2019 में महाराष्ट्र के पुणे शहर से  IQRA IAS Academy  की सुरुवात की और  छात्र-छात्रों को यूपीएससी की पूरी तैयारी करवाना शुरू किया। धीरे-धीरे कर के  अवध ओझा सर की कोचिंग में छात्रों की संख्या बढ़ती गई और इनके पढ़ाने के तरीके से काफी सारे छात्र बहोत प्रभावित हुए। 

कोचिंग की सुरुवात करने के करीब 1 वर्ष बाद ही कोरोना वायरस की महामारी आ गई इस कारण भारत के सभी शिक्षण संस्थान को बंद कर दिए गए तब 2020 में अवध ओझा ने यूट्यूब पर पढ़ाना शुरू कर दिया। जिस कारण Avadh Ojha Sir का वीडियो पूरे देश में देखे जाने लगे और जो छात्र यूपीएससी (UPSC) की तैयारी कर रहे थे उन सभी ने वीडियोस को माध्यम से घर बैठे सर का वीडियो के को देख कर पढ़ाई को जारी रखा।

Avadh Ojha Sir Achievement/ Net worth

अवध ओझा सर को शिक्षा के क्षेत्र में काफी अवार्ड से सम्मानित किया गया है इनकी हर महीने की कमाई करीब 5 लाख से भी ज्यादा की है जो कि Avadh Ojha Sir अपने कोचिंग संस्थान तथा यूट्यूब के माध्यम से कमाते आते हैं।

Monthly Income 5 लाख से भी ज्यादा
Totel Net Worth 50 लाख अनुमानित

 

अवध ओझा सर् के बारे मे कुछ रोचक बातें

  • अवध सर् को साइकिलिंग और घूमना बहोत अछा लगता है ।सर को  जानबर से बहोत प्रेम करते है ।
  • 2015 उन्होंने अरबिंद करेजियाल को वोट देने की बात की थी ।
  • 2019 में उन्होंने पास पढ़ने बाले छात्र प्रदीप सिंह ने AIR- 26 रख कर सर का नाम उचा किआ है।
  • उन्होंने  2020  में छात्रों को UPSC एग्जाम केलिए जागरूक करने केलिए Play Store पर अप्प लंच किआ है । उसका नाम Avadh Ojha रखा है ।

FAQ

Q – अवध ओझा सर नेट वर्थ

Ans – करीब 50 लाख अनुमानित

Q – अवध ओझा सर कोसिंग एड्रेस

Ans – पुणे महाराष्ट्र

Q – अवध ओझा सर शिक्षा

Ans – अवध ओझा सर ने यूपीएससी का एग्जाम भी दिए परंतु UPSC में सफलता प्राप्त नहीं हुई।

Q – Avadh Ojha IAS Rank

Ans – अवध ओझा सर ने यूपीएससी का एग्जाम भी दिए परंतु UPSC में सफलता प्राप्त नहीं हुई।

Q – Ojha Sir के कोचिंग संस्थान का क्या नाम है?

Ans – Ojha Sir के कोचिंग संस्थान का नाम IQRA IAS Academy है

Q – ओझा सर कौन हैं?

Ans – अवध ओझा काफी प्रशिद्ध एक शिक्षक हैं जो छात्रों को ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों माध्यमों से अपने कोचिंग संस्थान द्वारा बेहतर तरीके से यूपीएससी की तैयारी करवाते हैं।

Q – IQRA IAS Academy कब शुरू किया गया थी ?

Ans – IQRA IAS Academy को ओझा सर ने साल 2019 में खोला था.

Q – अवध ओझा सर का ऑफिसियल यूट्यूब चैनल कौनसा है?

Ans – ओझा सर के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल का नाम ‘RAY Avadh Ojha’ है।

Q – 2022 में अवध ओझा सर की AGE कितनी है?

Ans – अवध ओझा सर की वर्तमान आयु 38 वर्ष है।

Q – अवध ओझा सर की कुल सम्पति कितनी है?

Ans – IQRA IAS Academy के संस्थापक ओझा सर की कुल संपत्ति करीब 50 लाख से भी अधिक है।

Q – AVADH OJHA SIR की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

Ans – AVADH OJHA SIR की ऑफिसियल वेबसाइट avadhojha.com है।

 

निष्कर्ष :- आपको हमारे द्वारा लिखी गयी Avadh Ojha Sir Biography in Hindi  पोस्ट अच्छी लगी हो तो, आप हमारे Graduatewala.com वेबसाइट की सदस्यता लेने के लिए Right Side मे दिखाई देने वाले Bell Icon को दबाकर Subscribe जरूर करे।

Read More –  

 

 

 

 

Leave a comment