12 महीने चलने वाला बिजनेस | Barah Mahine Chalne Wala Business

आप यह सोच रहे होंगे कि क्या कोई ऐसा बिज़नेस है जो हमेशा लाभ दे? इसका जवाब है, हाँ। इस लेख में हम आपको Barah Mahine Chalne Wala Business के बारे मे बतायेगे

12 महीने चलने वाला बिजनेस | Barah Mahine Chalne Wala Business
12 महीने चलने वाला बिजनेस | Barah Mahine Chalne Wala Business

अगर आप बिज़नेस से परिचित हैं तो आप यह जानते होंगे कि कैसे बहुत से बिज़नेस मौसमी होते हैं जो की मौसम के आने पे तो बहुत लाभ देते है मगर सीजन ऑफ होते ही तुरंत बंद हो जाते है वर्तमान समय में बहुत से ऐसे बिजनेस है, जो कि सदाबहार हैं। परंतु हमें यह चयन करने में काफी दिक्कत होती है कि कौन सा बिजनेस चुने और उसे कैसे शुरू करें? इस लेख में आपको पूरी जानकारी मिलेगी 

नए बिजनेस को शुरू करने के लिए किस बिजनेस का चयन करें? Barah Mahine Chalne Wala Business

यदि आप सभी लोगों के सामने ऐसा क्वेश्चन आता है कि आप सभी लोग किस बिजनेस शुरू करें तो आप सभी लोगों को सबसे पहले बिजनेस शुरू करने के लिए मार्केट रिसर्च करनी चाहिए। आप किसी ऐसे बिजनेस का चयन करें, जिन्हें करने में आप लोगों को मजा किया है और आपको वह काफी इंटरेस्टिंग भी लगे।

ऐसा सिर्फ कोई एक ही बिजनेस नहीं होगा, जिसे आप पसंद करते होंगे। बल्कि कई बिजनेस होंगे तो आप उन सभी बिजनेस के बारे में मार्केट में सर्च करें। इसी में आप सभी लोगों को जो भी बिजनेस ज्यादा प्रॉफिटेबल लगे उसे करने की योजना बनाएं

अपने बिजनेस को लेकर इस योजना को बनाने के बाद आप सभी लोगों को इसके बाद लोकेशन का चयन करना है। लोकेशन बिजनेस के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। यदि आप एक परफेक्ट लोकेशन के साथ अपना बिजनेस शुरू करते हैं तो आप जल्दी से जल्दी सफलता पा सकते है

सदाबहार बिजनेस क्या है? (Evergreen Business)

सदाबहार बिजनेस वह होता है जिसमें आप किसी बिजनेस की शुरुआत करते हैं और वह बिजनेस आपको साल के 12 महीने अच्छी कमाई देता है सदाबहार बिजनेस पैसा कमाने का एक ऐसा तरीका है जिसके अंतर्गत आप अपनी मेहनत और लागत से लंबे समय तक के कमाई का स्रोत बना सकते हैं

Evergreen Business Ideas याद रखें इनमें से बताया गए किसी भी बिजनेस की शुरुआत करने से पहले आपको उस व्यापार का एक बिजनेस प्लान अवश्य तैयार कर लेना है। इसके साथ ही आपको बिजनेस की मार्केट रिसर्च भी करनी होगी कि जिस जगह आप इस बिजनेस की शुरुआत करने जा रहे हैं क्या वहां पर इस बिजनेस को शुरू करना सही होगा कहने का मतलब ये है की कही पास मे आपके जैसा बिजनेस तो जैसे की अगर आप कैफे खोल रहै तो कही पहले से ही वाहा की कैफे तो नही इसी तरह सोच समझ कर आपको फेसला लेना होगा , आगे हम आपको कुछ बिजनेस आईडिया बताने जा रहे है

Barah Mahine Chalne Wala Business

  • किराना की दुकान
  • जिम या फिटनेस सेंटर
  • इवेंट मैनेजमेंट ऑफिस
  • डिजिटल मार्केटिंग
  • डेयरी पार्लर
  • चाय व काफी शॉप का बिज़नेस
  • ब्यूटी पार्लर का बिजनेस
  • रियल एस्टेट
  • टिफिन सर्विस का बिज़नेस
  • यूट्यूब वीडियो
  • कपड़ों का बिजनेस
  • नमकीन का अचार/पापड़ का बिज़नेस
  • पेपर बैग/झोले का बिज़नेस
  • कंटेंट राइटिंग

 किराना की दुकान

किराना की दुकान हमेशा से ही सदाबहार बिज़नेस रहा है। कोई भी इंसान बिज़नेस करने के पहले जब प्लान बनाता है तो उसे सबसे पहले किराने की दुकान शुरू करने का आईडिया आता है ऐसा इसलिए क्योंकि किराने की दुकान में वो सब चीज़ें होती हैं जो इंसान को साल के 365 दिन रोज़ खाने में या उपयोग मे आती हैं। जैसे अनाज, मसाले,साबुन, तेल चाय चीनी ताज़े उत्पाद आदि

वर्तमान समय में किराना स्टोर बहुत ही ज्यादा विकसित हो चुकी है। क्योंकि गांव और शहर में लोग सामान लेने के लिए अक्सर बाजार जाया करते हैं। यदि आप अपने घर में ही रह कर इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो ये भी एक अच्छा फेसला होगा जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते है ये अपने बजट के अनुसार आप शुरुआत कर सकते है अगर आपके पास पैसा कम है तो आप एक छोटी सी दुकान से शुरू कर सकते है

और जब ये सफलता देने लगे तो आप आगे इसको और बढ़ा सकते है और अगर आपके पास ठीक ठाक बजट है इसमें आपको लगभग 50, से 1 लाख की लागत लगेगी और महीने का आसानी से 30000 से 45 हज़ार कमा सकते हैं किराना स्टोर का बिजनेस तभी सफल हो सकता है, जब आप अपने ग्राहकों की संतुष्टि और बाजारू प्रोडक्ट पर मार्जिन को एक निश्चित मात्रा में सुनिश्चित करते हैं

यदि आपके ग्राहकों को ऐसा लगता है कि आप उन्हें बाजार के रेट में ही प्रोडक्ट प्रदान कर रहे हैं या फिर दो या तीन रुपए अधिक लेकर प्रोडक्ट दे रहे हैं तो भी वे आपके यहां से ही सामान लेना पसंद करेंगे, ना कि बाजारों से।

जिम या फिटनेस सेंटर

आज के प्रतिस्पर्धी समय में इंसान को काफी स्ट्रेस से गुजरना पड़ता है और तनाव का सीधा असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ता है। ब्लड प्रेशर, हार्ट प्रॉब्लम, कोलेस्ट्रोल और हाइपरटेंशन और मोटापा आजकल की सबसे गंभीर बीमारियां मानी जाती है। अपनी लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए हर व्यक्ति आज कल जिम जाना पसंद करता है।

अगर आप नया बिज़नेस शरू करने की सोच रहे है तो जिम या फिटनेस सेंटर आज के समय में सबसे बेस्ट विकल्प है और यह बिज़नेस 12 महीने चलने वाला बिजनेस है अगर आप छोटे स्तर से भी यह बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो  कर सकते आप पहले ट्रेनर के रूप मे शुरू कर सकते है और अपने कलाइटस के घर जाकर एक ट्रेनर की तरह उन्हे सिखा सकते है और जब आपके पास जयादा पैसे इंवेस्ट करने के लिये है तो

आप 10 से 12 लाख रूपये तक का निवेश कर शुरू कर सकते है इस बिज़नेस लिए आपको सबसे पहले जिम का लाइसेंस प्राप्त करना होगा एक बार यह बिज़नेस अच्छे से सेट हो जाये फिर आपके यह डेली इनकम का एक बढ़िया जरिया बन सकता है और आप इस बिज़नेस को बड़े स्तर पर भी ले जा सकते है

इवेंट मैनेजमेंट ऑफिस

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं भारत एक सांस्कृतिक देश माना जाता है और यहां पर अनेकों प्रकार के व्यवहार और उत्सव मनाया जाते हैं। हमारे भारत में  ज्यादा से ज्यादा लोग शादी जन्मदिन और फंक्शन पर इवेंट मैनेजमेंट या फिर इवेंट ऑर्गेनाइजर की मदद से चिंता मुक्त होकर एंजॉय करना चाहते हैं और अपने इवेंट के सभी डेकोरेशन आदि को उनके ऊपर सौंप देते है

यदि आप इवेंट मैनेजर बनते हैं तो आप सभी लोग इवेंट में खर्च होने वाले पैसे के साथ-साथ अपने प्रॉफिट का प्रतिशत अलग से जोड़कर उनसे चार्ज कर सकते हैं। इस पर आप सभी लोगों को वर्कर चाहिए और आप सभी लोगों को वर्कर स्कोर किराए पर सिर्फ उसी दिन के लिए लेना है, जिस दिन आपका इवेंट हो और आपको इवेंट की तैयारियां करनी हो

आप सभी लोगों को उनके फेस्टिवल के अनुसार डेकोरेशन करके उनकी खुशियों मे चार चाँद लगा सकते है और अगर आपका काम अच्छा होगा तो वो भविष्य में भी आपसे ही काम करवायेगे और अपने परिचितों को आप से काम करवाने की सलाह देंगे

डिजिटल मार्केटिंग

आज का युग डिजिटल का युग है और दुनिया ने भी यह कह दिया है की 21वीं सदी डिजिटल क्रांति की सदी है, ऐसे में यदि आप डिजिटल मार्केटिंग के बिज़नेस में कूद पड़ेंगे तो यह आपके लिए सबसे अच्छा और फायदे का सौदा होगा

आप ग्राहकों को डिजिटल मार्केटिंग सेवाएं प्रदान कर सकते हैं और आसानी से अपने निवेश का 10 गुना कमा सकते हैं। 5,000 और उससे अधिक के आसान शुल्क पर कई डिजिटल मार्केटिंग कोर्स उपलब्ध हैं। आप कोर्स कर सकते हैं और फ्रीलांसिंग सेवाएं प्रदान कर सकते हैं या अपनी खुद की कंपनी शुरू कर सकते हैं।

 

डिजिटल मार्केटिंग 12 महीने चलने वाला बिजनेस तो है ही साथ ही यह 24X7 चलता है। डिजिटल मार्केटिंग सेवाओं का दायरा बहुत अधिक है, आप अपने आस पास बिज़नेस और ब्रांड्स का फ्रीलांस काम कर सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग की सबसे बड़ी बात यह है की यह आने वाले समय में भी काफी बड़ा बिज़नेस रहेगा।

डेयरी पार्लर

अगर आप बारह महीने चलने वाले बिज़नेस के बारे में सोच रहे है तो डेयरी पार्लर भी सही विकल्प है। दूध, घी, पनीर चीज़ की डिमांड हमेशा होती ही है। साथ साथ आप मिठाई, बिस्कुट, कोल्डड्रिंक जैसी चीजें भी रख सकते है

अगर आप खुद का डेयरी पार्लर खोलना चाहते है तो आपको इसके लिए जगह और लाइसेंस लेना पड़ेगा आप अगर चाहो तो अमूल जैसी बड़ी कंपनी की फ्रेंचाइजी भी ले सकते है। इस बिज़नेस में आपको कम से कम 1 से 2 लाख रुपये की लागत लग सकती है, अगर दुकान किराए पर है तो। अगर हम प्रॉफिट की बात करें तो इस बिज़नेस के जरिये आप 30 से 40 % तक का मुनाफा हांसिल कर सकते हैं।

Read More – शैक्षणिक बिजनेस आइडियाज

चाय व काफी शॉप का बिज़नेस

भारत का हर व्यक्ति चाय और काफी को पीना पसंद करता है। लोग रिलेक्स होने के लिए चाय और काफी का सहारा लेते है। इसकी डिमांड हर जगह पर रहती है। आप अगर बारह महीने चलने वाले बिज़नेस के बारे में सोच रहे है तो यह एक कम बजट का बिज़नेस है। इस बिज़नेस को आप कही पर भी चालू कर सकते है।

चाय के बिज़नेस के लिए आपको दूध, चीनी, गैस और तीन चार बर्तन जैसी चीज़ों की जरुरत पड़ेगी। आप कम पैसे निवेश कर दिन के 1000 रूपये तक कमा सकते है। यह बिज़नेस छोटी जगह से भी शुरू किया जा सकता है। धीरे-धीरे आप चाय और कॉफ़ी के साथ, समोसे और पकौड़े भी रख सकते है

ब्यूटी पार्लर का बिजनेस

वर्तमान समय में महिलाएं सुंदर दिखने के लिए ज्यादातर ब्यूटी पार्लर पर निर्भर रहती हैं। महिलाओं को सदैव सजने सवरने के लिए ब्यूटी पार्लर जाना पसंद है चाहे कोई भी मौसम हो या कोई भी काम हो।हो। आप लोग ब्यूटी पार्लर शुरू करके किसी भी प्रकार के क्वालिफिकेशन की आवश्यकता नहीं है। आपको यह बिजनेस शुरू करने के लिए ब्यूटी पार्लर से जुड़े काम अच्छे तरीके से आने चाहिए

आज सभी लोगों को ब्यूटी पार्लर के बिजनेस में एक अच्छी सी जगह और अपने दुकान की डेकोरेशन करनी है आप अपने शॉप के आवश्यकता अनुसार चीजों को रख सकते जिसके लिए आपको ₹10000 से लेकर ₹20000 तक खर्च करने पड़ सकते हैं। यदि आपका यह बिजनेस अच्छे से चलने लगता है तो आपको पैसे देने ₹2500 से लेकर ₹3000 तक की कमाई हो सकती हैं

रियल एस्टेट

रियल स्टेट एक ऐसा क्षेत्र है, जहां पर हमें बहुत ज्यादा मुनाफा प्राप्त होता है और रियल एस्टेट का बिजनेस करने के लिए बहुत ही शार्प दिमाग होना चाहिए। रियल एस्टेट का बिजनेस एक कंपनी के मैनेजर के द्वारा संचालित किया जाता है। परंतु इसके अंतर्गत बहुत से एजेंट्स होते हैं, जो अलग-अलग कंस्ट्रक्शन पॉइंट पर जाकर बिजनेस स्किल्स को अपने वर्कर्स के साथ शेयर करते हैं और उन्हें एक अच्छी बिल्डिंग बनाने के लिए नक्काशी व्यवस्था प्रदान करते हैं।

यदि आप सभी लोगों के पास भी रियल एस्टेट एजेंट बनने जितना सामर्थ्य है और आपके पास यह बिजनेस के लिए है तो आप सभी लोग किसी एक बड़ी रियल एस्टेट कंपनी को चुने और वहां जाकर रियल एस्टेट एजेंट के रूप में अप्लाई करें। यदि कंपनी के द्वारा आप को चयनित कर लिया जाता है तो आप सभी लोगों को बहुत ही ज्यादा लाभ मिलेगा

टिफिन सर्विस का बिज़नेस

आज के दौर में ज्यादातर लोगों को घर से दूर पढाई के लिए या फिर काम के लिए सफर करना पड़ता है या फिर घर से दूर रहना पड़ता है। इस परिस्थिति में कई लोग घर से बना खाना ही पसंद करते है। ऐसे लोगों को घर जैसा ही खाना उपलब्ध कराया जा सके, इसके लिए टिफिन सर्विस का बिज़नेस बढ़िया विकल्प है और यह हमेशा चलने वाला बिज़नेस है।

इस बिजनेस को आप बेहद कम लागत में या फिर जीरो लागत में घर से ही शुरू कर सकते है। अगर आप बड़ा बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आपको एफएसएसएआई लाइसेंस का पंजीकरण करवाना पड़ेगा। टिफिन सर्विस का बिज़नेसएक ऐसा बिज़नेस है, जो बड़े स्तर पर भी 10 से 15 हजार रुपये  जैसे कम लागत में शुरू किया जा सकता है और मुनाफा लगभग 50% तक का रहता है। बिज़नेस को सही तरीके से चलाने के लिए आपको सिर्फ अपने ग्राहकों के टेस्ट का ध्यान रखना होगा।

यूट्यूब वीडियो

लोग वीडियोस देखने के लिए यूट्यूब का उपयोग सबसे ज्यादा करते हैं। अब ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि यूट्यूब पर लोग वीडियो बनाते हैं तो उन्हें क्या फायदा मिलता है? तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि यूट्यूब पर वीडियो बनाकर अपलोड करने से भी आप पैसे कमा सकते हैं। आप सभी लोग भी यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके पैसे कमाने में सफल तभी होंगे, जब आपके यूट्यूब अकाउंट पर अच्छे खासे सब्सक्राइबर और आप के प्रत्येक वीडियो पर अच्छे खासे व्यूज आने लगेंगे।

आप सभी लोग यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए कैमरा, कैमरा स्टैंड और अलग-अलग प्रकार के लोकेशन का चयन करें। आप यूट्यूब पर वीडियो उसी कैटेगरी में बनाये जिस केटेगरी में आपका इंटरेस्ट हो चाहे वह कॉमेडी हो, टेक्निकल क्षेत्र हो, गवर्नमेंट स्कीम हो, फॉर्म अप्लाई प्रोसेस हो इत्यादि।

आप सभी लोगों को यूट्यूब वीडियो बनाने में ज्यादा खर्च नहीं करना है, आपको कैमरा और स्टैंड लेने के बाद यूट्यूब पर अपना अकाउंट बना लेना है और अकाउंट बनाने के बाद वीडियो शूट करके अच्छी सी एडिटिंग के बाद उसे अपने यूट्यूब अकाउंट पर शेयर करना है। आप सभी लोगों को केवल कैमरा और स्टैंड के लिए ही खर्च करना पड़ेगा।

कपड़ों का बिजनेस

भारत जितना विविधताओं से भरपूर है उतना ही यहाँ की संस्कृति भी भिन्न है, आप अपने आसपास देखते ही होंगे कैसे कपड़ों की दुकान पर हर मौसम में पूरे 12 महीने भीड़ लगी रहती है। इसका सीधा मतलब ये है की कपड़े के बिजनेस में काफी मुनाफा है और यह 12 महीने चलने वाला बिजनेस भी है।

आप चाहें तो यह तय कर लें की आपको किस केटेगरी में जाना है, जैसे मेन्स वियर या महिलाओं के कपड़े या बच्चों के कपड़े की दुकान शुरू करनी है। जैसे ही आप यह तय कर लेंगे उसके बाद आपके लिए इस बिज़नेस में आगे बढ़ना आसान हो जाएगा।

कपड़े की दुकान शुरू करने में आपको लगभग 2 लाख का इन्वेस्टमेंट लगेगा जिसमें आपको एक अच्छी लोकेशन में लगाह किराये में लेनी होगी जिसके बाद दुकान की सजावट और कपड़ों की होलसेल में खरीदी करने के बाद कुछ स्टाफ भी रखना होगा।

इस तरह आप इस कपड़े के बिज़नेस को 12 महीने चलने वाला बिजनेस मान सकते हैं क्योंकि इसमें कभी मंदी नहीं आती।

नमकीन का अचार/पापड़ का बिज़नेस

अचार/पापड़ या नमकीन यह एक ऐसा 12 महीने चलने वाला बिजनेस है जिसकी मांग हमेशा रहती ही है। खासकर जब बात हो भारत देश में बिज़नेस की तो भारत के लगभग हर घरों में नमकीन, अचार और पापड़ खाया जाता है। आमतौर पर हर इंसान इन्हें घर पर बनाना पसंद नहीं करते इसलिए अगर आप इसका बिज़नेस शुरू कर लेते हैं तो यह काफी फायदेमंद साबित होगा।

रही बात नमकीन, अचार और पापड़ के निर्माण की तो आपको कुछ लोग, एक छोटी सी जगह और कुछ कच्चा सामान लगेगा जिसकी कुल मिलाकर लागत होगी कुछ 1 लाख रूपए और इससे आपको महीने का मुनाफा लगभग 20 से 30 हज़ार रूपए हो सकता है। इसलिए यह बिज़नेस 12 महीने चलने वाला बिजनेस है।

पेपर बैग/झोले का बिज़नेस

जैसे-जैसे पॉलीथिन का उपयोग बढ़ रहा है हर राज्य की सरकार इस मामले में कार्यवाही कर रही है और पॉलीथिन पूरी तरह से बैन कर रही है। अब अगर आगे पॉलीथिन के दो ही बड़े विकल्प हैं झोले या पेपर के बैग इसलिए यह भी 12 महीने चलने वाला बिजनेस बन सकता है।

आपको पेपर बैग की लागत के रूप में मशीन और कुछ कच्चा सामान लगेगा जिसका कुल खर्च लगभग 1.5 लाख के आसपास आएगा और इसमें आपको कुल मार्जिन लगभग 20% मिलेगी।

कंटेंट राइटिंग

कंटेंट राइटिंग एक ऐसा बिजनेस है, जिसे आप अपने पार्ट टाइम जॉब के तरफ भी शुरू कर सकते हैं। आप सभी लोग यदि एक स्टूडेंट है और अपने पढ़ाई का खर्च निकालना चाहते हैं तो यह बिजनेस आपके लिए बहुत ही अच्छा है। यदि आपका बिजनेस शुरू करते हैं तो आप प्रतिदिन के लगभग 3 से 4 घंटे ही काम करके काम से काम 700 से ₹800 कमा सकते हैं।

आप सभी लोगों को इस बिजनेस को शुरू करने में किसी प्रकार का कोई विशेष खर्च नहीं करना है। आपके पास केवल गैजेट्स होने चाहिए और आपको स्किल सीखने के लिए मात्र 200 से ₹300 खर्च करने हैं। आप सभी लोगों को कंटेंट राइटिंग का स्किल सीखने के लिए ऑनलाइन ही कंटेंट राइटिंग का कोर्स खरीद लेना है जो कि आपके बजट में आ जाएगा।

कंटेंट राइटिंग का यह कोर्स आप सभी लोगों को मात्र ₹2000 से ₹3000 के अंतर्गत ही मिल जाएगा। आप सभी लोगों को यह कोर्स ऑनलाइन करना पड़ेगा। आप यहां से कंटेंट राइटिंग का स्किल सीखकर एक सफल कंटेंट राइटर बन सकते हैं।

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में हमने आपको Barah Mahine Chalne Wala Business 12 बिजनेस के नाम बताए है। लेकिन इन सभी कामो को करने के लिए आपकी Communication Skills , Soft Skills  Customer Friendly Behaviour अच्छी होनी चाहिए और अपने काम मे Best देने की Mentality आपको आगे लेकर जाएगी ऊपर बताए गए सभी बिजनेस सबसे ज्यादा कमाई करने वाले ही हैं। परंतु उनमें भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाला बिजनेस फ्रीलांसर का बिजनेस और यूट्यूब है आप सभी लोगों से उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह महत्वपूर्ण लेख जरूर पसंद आया होगा

FAQs-

Q – 12 महीने चलने वाला बिजनेस | Barah Mahine Chalne Wala Business

Ans – 

  • किराना दुकान किराना की दुकान वैसे तो सदियों से ही सदाबहार Business
    रहा है।
  • बेकरी स्टोर
  • नमकीन का अचार/पापड़ का Business
  • डिजिटल मार्केटिंग
  • कपड़ों का बिजनेस
  • मोबाइल शॉप
  • मिनरल वाटर प्लांट
  • डेयरी पार्लर
  • जिम या फिटनेस सेंटर
  • इवेंट मैनेजमेंट ऑफिस
  • डिजिटल मार्केटिंग
  • डेयरी पार्लर
  • चाय व काफी शॉप का बिज़नेस
  • ब्यूटी पार्लर का बिजनेस
  • रियल एस्टेट
  • टिफिन सर्विस का बिज़नेस
  • यूट्यूब वीडियो
  • कपड़ों का बिजनेस
  • नमकीन का अचार/पापड़ का बिज़नेस
  • पेपर बैग/झोले का बिज़नेस
  • कंटेंट राइटिंग

Q – सबसे ज्यादा चलने वाला धंधा कौन सा है?

Ans – भारत में सबसे ज्यादा कमाई वाले बिजनेस [सूची]

  • रेस्टोरेंट्स का बिजनेस [Restaurant]
  • कैटरिंग बिज़नेस (Catering)
  • यूट्यूब वीडियो
  • कपड़ों काBusiness
  • मुर्गी फार्म काBusiness
  • वाटर पार्कBusiness
  • कोचिंग संस्थान
  • चाय की दुकान
  • कैटरिंगBusiness
  • किराना दुकान (सबसे ज्यादा कमाई वाला Business
  • नमकीन का अचार/पापड़ काBusiness
  • पेपर बैग/झोले काBusiness
  • कंटेंट राइटिंग
  • चाय की दुकान (Tea Stall Business)

Q – आजकल सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

Ans –

  • कोचिंग
  • यूट्यूब
  • कैटरिंग f
  • डिजिटल मार्केटिंग
  • नेटवर्क मार्केटिंग

Q – 365 दिन चलने वाला बिजनेस

Ans – सदाबहार Business वह होता है जिसमें आप किसी Business की शुरुआत करते हैं और वह बिजनेस आपको साल के 12 महीने अच्छी कमाई देता है सदाबहार Business पैसा कमाने का एक ऐसा तरीका है जिसके अंतर्गत आप अपनी मेहनत और लागत से लंबे समय तक के कमाई का स्रोत बना सकते हैं

Q – इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है

इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस

  • डिजिटल मार्केटिंग
  • नेटवर्क मार्केटिंग
  • मशरूम फार्मिंग बिजनेस
  • मुर्गी पालन व्यापार
  • मछली पालन

 Read More – 

Leave a comment