Education Business Ideas in Hindi | शैक्षणिक बिजनेस आइडियाज

Education Business Ideas in Hindi | शैक्षणिक बिजनेस आइडियाज
Education Business Ideas in Hindi

Education Business

शिक्षा यानि पढाई आज के समय में हर इंसान के लिए बहोत जरूरी है केव की आज के टाइम में बिना शिक्षा के कुछ काम हे संभो नही है शिक्षा मानुष के जीवन का वह हिस्सा है। जिससे मनुष्य का मानसीक, एवं आर्थिक विकाश  होता है। इसलिए पूरे विश्व में हर घर के माता पिता अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने की पूरी कोशिश करते है।

इसलिए आज हम इस आर्टिकल के ज़रिये आप सभी को Education Business In Ideas के बारे पूरी जानकारी देने का प्रयत्न करेंगे। जिशको कम निवेश के साथ आसानी से स्टार्ट किया जा सकता है।

  • घर बैठे ट्यूशन देने का काम:
  • कोचिंग क्लास
  • प्ले स्कूल खोलना
  • स्कूल बैग बनाने का बिजनेस
  • स्कूल की वर्दी बनाने का बिजनेस
  • स्टेशनरी की दुकान
  • इंग्लिश स्पीकिंग स्कूल खोलना
  • कम्पयुटर क्लास खोलना
  • ऑनलाइन ई लाइब्रेरी
  • यूट्यूब चैनल
  • टीचर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट
  • स्किल डेवलपमेंट सेण्टर
  • ऑनलाइन लर्निंग एप्प
  • घर बैठे ट्यूशन देने का काम:

1. Education Business

शिक्षा एक ऐशा वैयापार है जिसको करने के लिए पैसा की जरूरत तो नही होती है इस बिज़नस को करने के लिए हमको अधिक ज्ञान की जरूरत होती है। जैसे ट्यूशन देने  का काम एक ऐषा काम है जो बिना पैसा लगये आप आसानी से कुछ विध्यार्थी को पढ़ा सकते है जिस विषय को आप अपने विद्यार्थियों को पढ़ाना चाहते है उस विषय में आपको अधिक ज्ञान होना चाहिये तभी वो ये काम कर के पैसा कमा सकते है ये बिज़नस आईडिया कम निवेश या कह लीजिये की बिना किसी निवेश के भी शुरू किया जा सकता है।

2. कोचिंग क्लास देना

कोचिंग क्लास एक ऐसा बिजनेस है जो कम निवेश कर के शुरू तो किया जा सकता है सुरुवात में कम निवेश कर के इस बिज़नस को स्टार्ट किया जा सकता है  कोचिंग क्लास के लिए ज्यदा कमरों की आवश्यकता तो नहीं होती है। कोचिंग क्लास  सुरु करने में कुछ इन्वेस्टमेंट करना होगा जैशे –  बेंच, टेबल, ब्लैकबोर्ड, व्हाइटबोर्ड इत्यादि खरीदने की जरूरत होती है, जिससे इस बिजनेस को स्टार्ट करने में आने वाली लागत थोडा बढ़ जाती है। इसलिए जो इस बिज़नस को सुरु करना चाहता है उसको शुरूआती दौर में छोटे स्तर पर ही इस बिजनेस की स्टार्ट  करना चाहिए और धीरे-धीरे इसे बढ़ाना चाहिए।

3. प्ले स्कूल खोलना

अगर आप छोटे – छोटे बच्चो को पढ़ने का शौक रखते है, तो आप के लिए प्ले स्कूल एक अच्छा बिजनेस हो सकता है|  लेकिन इस स्कूल को खोलने के लिए एक सरकार के द्वारा लाइसेंस लेने की आवश्यकता होती है। प्ले स्कूल खोलने के लिए थोडा इन्वेस्टमेंट करना हो है, केव की छोटे बच्चो को पढने के लिए कुछ खिलौने, उपकरण खरीदने की आवश्यकता पड़ती है जिसका इस्तेमाल वो बच्चो को पढ़ने के लिए कर सकते है। इस तरह का प्ले स्कूल खोलने यह Education Business  शुरू करने के लिए चाहे वो खुद का प्ले स्कूल खोल सकता है या फिर किशी से फ्रैंचाइज़ी भी ले सकते है और काफी अच्छा पैशा कमा सकते है|

4. इंग्लिश स्पीकिंग स्कूल खोलना Education Business Ideas in Hindi

आज के समय में इंग्लिश बोलना और लिखना बहोत जरूरी हो चूका है आज के समय में इंग्लिश भाषा को एक ऑफिसियल भाषा के रूप में मन जाता है और अधिकतर चाहे वो निजी हो या सरकारी कार्यालयों में इंग्लिश भाषा में ही सारे काम किये जाते हैं। इसलिए इंग्लिश भाषा को सीखने के लिए आज इंग्लिश स्पीकिंग स्कूल खोला जा रहा है यदि आपको अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान है तो आप Education Business  से जुड़ा इंग्लिश स्पीकिंग स्कूल खोलने का ये आईडिया आप के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है

Education Business Ideas in Hindi
Education Business Ideas in Hindi

आज के समय में बहोत से विध्यार्थी ऐशे भी है जिनको अंग्रजी भाषा बोलने नही आता है वो लोग इस भाषा को सीखने के लिए इंग्लिश स्पीकिंग क्लास खोजते है जहा पर उनको अंग्रजी भाषा बोलने का ज्ञान मिल सके ये बिज़नस बहोत ही कम पूंजी लगा कर स्टार्ट किया जा सकता है इस बिज़नस को करने के लिए आप को अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिये ताकि आप उन स्टूडेंट को अंग्रजी भाषा बोलना शीख सके, इस बिज़नस को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है|

5. Computer Class Education Business

आज के समय में कंप्यूटर का ज्ञान होना बहोत हे जरूरी हो चुका है वर्त्तमान में कंप्यूटर शिक्षा का महत्वता बहोत बढ़ गया  है आज के हर माता पिता चहते है की उनके बच्चे को कंप्यूटर चलाना आये। ताकि वह अपने जीवन में आगे बढ़ते रहें आज के समय में यदि आप कंप्यूटर क्लास का बिजनेस शुरू करते है तो आप का ये बिज़नस बहोत ही जल्दी आसमान को छुने से कोई रोक नही सकता, हालांकि कंप्यूटर क्लास सुरु करने के लिए इन्वेस्टमेंट तो करना पड़ेगा लेकिन कुछ ही दिनों में आप को बहोत ही ज्यदा फ़ायदा देना स्टार्ट कर Education Business Ideas in Hindi देगा|

6. ऑनलाइन ई लाइब्रेरी

इन्टरनेट आज सभी लोगो कि एक जरूरत हो चुकी है| इन्टरनेट पर दुनिया की साडी जानकारी मिनटों में मिल जाती है इसलिए ऑनलाइन इ-लाइब्रेरी का बिजनेस आज के हिसाब से बहोत फैदेमंद बिज़नस है| इन्टरनेट के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए इस बिज़नस कि उत्पति हुई है। चूँकि इस बिजनेस को करने के लिए उद्यमी को सभी प्रकार की किताबों का इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट रखने की आवश्यकता होती है इसलिए उद्यमी को कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना अति आवश्यक है। जहाँ तक इस Education Business Ideas in Hindi से कमाई करने का सवाल है इसमें उद्यमी इ-बुक बेच कर एव सब्सक्रिप्शन का एक छोटा सा अमाउंट के माध्यम से  कमाई कर सकता है।

7. यूट्यूब चैनल

यूट्यूब चैनल के माध्यम से आज बहोत से लोग बिना कुछ पैशा लगये बहोत ज्यदा कमाई कर रहे है अगर आपको किसी विषय की गहरी जानकारी है और उस जानकारी को लोगों में बटना चाहते है तो आप एक यूट्यूब चैनल खोल कर ये बिज़नस स्टार्ट कर सकते है।

इसमें अपने विषय की  विडियो बना कर अपने चंनल पर अपलोड कर सकते है जिससे देखने वालो को समझने में आसानी हो और जब आप का चैनल पोपुलर हो जायेगा तो वह यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के तहत अपना चैनल को मोनिटाइज करवने के लिए आवेदन कर सकता है। और इस फिल्ड में बहोत पेसा है जिसका कोई अंदाज़ा नही लगा सकता है|

8. टीचर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट

Education Business  कि लिस्ट में टीचर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट को खोलना भी एक अच्छा लाभकारी बिजनेस है, क्योंकि आज के समय में विद्यार्थी ऐसे टीचर को ज्यदा पसंद करते हैं जिनके पास पढ़ाने एवं समझाने की नई नई तकनीक एवं ज्ञान मालूम हो। बेहद छोटे बच्चों को समझाने एवं पढ़ाने के लिए नए नए तकनीक एवं समजने और पढ़ने की आवश्यकता होती है। जो टीचर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के माध्यम से अध्यापकों को ट्रेनिंग के द्वारा बेहतर तरीके से सिखया जाता है|

9. स्किल डेवलपमेंट सेण्टर

यदि आप स्किल डेवलपमेंट सेण्टर खोलना के बारे में सोच रहे है तो आप बहोत ही अच्छा बिज़नस करने को सोच रहे है  इस Business में थोड़े अधिक निवेश कि आवश्यकता हो सकती है। क्योंकि इस व्यापार को शुरू करने के लिए उद्यमी को अनुभवी लोग एवं बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता पड़ती है। इस बिजनेस में निवेश तो थोडा अधिक करना पड़ता है लेकिन रिटर्न भी इसमें बहोत अच्छा मिलता हैं।

स्किल डेवलपमेंट सेण्टर खोलने के लिए इसमें कुछ अतिरिक्त मैनपावर रखने की भी आवश्यकता हो सकती है स्किल डेवलपमेंट सेण्टर महिला एवं पुरुष दोनों के लिए होने चाहिए। और इस बिजनेस के माध्यम से उद्यमी अपने प्रशिक्षणार्थियों को अनेक तरह का जैसे – मसाले बनाना, पैकिंग करना, कारपेंट्री, एवं प्लंबिंग अन्य कार्य सिखाकर अच्छी कमाई कर सकता है।

 10 – ऑनलाइन स्कूल Online school

अब हर चीज ऑनलाइन हो रहा है यहाँ तक की स्कूल पढाई भी ऑनलाइन हो रही है। दुनिया भर के बड़े-बड़े विश्वविद्यालय स्कूल अनेक छात्रों के लिए ऑनलाइन शिक्षण मंच बना रहे है।

ऑनलाइन स्कूलोंके द्वारा पढाई किए गए कई विषय; यह तकनीकी कौशल, और डिप्लोमा कोर्स प्राप्त करने के लिए हो सकता है और यह डिग्री कोर्से में या एमबीए आदि प्राप्त करने के लिए हो सकता है।

ऑनलाइन बुकस्टोर शुरू करना पैसे कमाने का एक और तरीका हो सकता है। जहा पर आप  Amazon.com  जैसी कंपनियां ऑनलाइन किताबें बेचने से अच्छा पैसा कमाती हैं,  और अब  आप भी ऐसा कर सकते हैं। Education business ideas in hindi में आप अपने ऑनलाइन बुक स्टोर पर अनेक विषयों पर और अनेक लेखकों से ई-बुक्स, ऑडियो बुक्स और हार्ड कॉपी बुक्स ऑनलाइन बुकस्टोर  खुल कर बेच सकते हैं। और अच्छा फ़ायदा कमा सकते है|

अन्य पढ़े –

1 thought on “Education Business Ideas in Hindi | शैक्षणिक बिजनेस आइडियाज”

Leave a comment