Fifa World Cup 2022 Schedule – फीफा वर्ल्ड कप 2022 का शुभंकर

20 नवंबर 2022 से शुरू होने जा रहा फुटबॉल वर्ल्ड कप मैच फुटबॉल वर्ल्ड कप मैच इस बार कतर में होने जा रहा है. fifa world cup  का पहला मुकाबला 20 नवंबर 2022 को कतर और इक्वाडोर के बीच खेला जाएगा. आईये जानते है fifa world cup 2022 schedule, ग्रुप, फॉर्मेट और आप इस मैच को लाइव टेलीकास्ट कैसे देख सकते है.

Fifa World Cup 2022 Schedule
Fifa World Cup 2022 Schedule

FIFA World Cup 2022 Live

कतर में होने वाला फीफा विश्व कप कतर 2022 मैच में अब ज्यादा दिन नहीं राह है. 20 नवंबर 2022 की रात्री 9.30 बजे कतर और इक्वाडोर के बीच एक शानदार मुकाबले के साथ फुटबॉल वर्ल्ड कप की सुरुवात हो जाएगी. इस बार World Cup 2022 के टूर्नामेंट में दुनियाभर की करीब 32 सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनके बीच 20 नवंबर2022 से लेकर 18 दिसंबर 2022 तक घमासान मैच चलता रहेगा

फुटबॉल वर्ल्ड कप का ग्रुप्स

  • GROUP-A: कतर, इक्वाडोर, सेनेगल, नीदरलैंड्स
  • GROUP-B: इंग्लैंड, ईरान, यूएसए, वेल्स
  • GROUP-C: अर्जेंटीना, सऊदी अरब, मैक्सिको, पोलैंड
  • GROUP-D: फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, ट्यूनिसिया
  • GROUP-E: स्पेन, कोस्टारिका, जर्मनी, जापान
  • GROUP-F: बेल्जियम, कनाडा, मोरक्को, क्रोएशिया
  • GROUP-G: ब्राजील, सर्बिया, स्विटजरलैंड, कैमरून
  • GROUP-H: पुर्तगाल, घाना, उरुग्वे, कोरिया रिपब्लिक

फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 का फॉर्मेट

फुटबॉल वर्ल्ड कप ग्रुप फेज में हर टीम अपने-अपने ग्रुप के तीन टीमों के साथ एक-एक मैच खेलेगी. हर ग्रुप की टॉप-2 टीम राउंड ऑफ-16 में पहुच जायेगी. अब यहां से नॉकआउट मुकाबले की सुरुवात होगी. मतलब की जीतने वाली टीमें आगे बढ़ती रहेगी और हारने वाली टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएंगी. राउंड ऑफ-16 में करीब आठ मुकाबले होंगे, यहां कुल 16 टीमों में से सिर्फ आठ टीमें मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में जियेगी. अब क्वार्टर फाइनल में करीब चार मैच होंगे और इसमें जीतने वाली चार टीम सेमीफाइनल में चली जायंगे. अब सेमीफाइनल मैच के बाद एक फाइनल मैच खेला जाएगा.

Read More – Upcoming Electric Cars in India 2023 

Fifa World Cup 2022 Schedule

फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 ग्रुप स्टेज का मुकाबला 20 नवंबर 2022 से लेकर 2 दिसंबर 2022 तक खेले जाएंगे. खेल के पहले दिन में एक मुकाबला और इसके बाद दो से लेकर चार मुकाबले रोजाना होंगे. 3 दिसंबर से लेकर 6 दिसंबर के तक राउंड ऑफ-16 का मुकाबला आयोजित किया जायेगा.

इसके बाद क्वार्टर फाइनल के लिए 9 दिसंबर और 10 दिसंबर तक क्वार्टर फाइनल का मुकाबला होगा, इसके बाद 13 दिसंबर और 14 दिसंबर को सेमीफाइनल का घमासान मुकाबला होगा, और इसके बाद जो टीम क्वार्टर फाइनल से जीत  तीसरे स्थान पर जाये गी उसका मुकाबला 17 दिसंबर को होगा और आखिर में 18 दिसंबर 2022 को फाइनल मैच होगा. इन सभी मैचों खेलने के लिए 5 अलग-अलग वक्त बनाया गया है. रात 8.30 बजे, रात 9.30, रात 12.30, दोपहर 3.30 और आखिर में शाम 6.30 बजे मैच शुरू होंगे.

कहां-कहां खेले जाएंगे मुकाबले?

फीफा विश्व कप कतर 2022 का मुकाबला कतर के आठ बड़े बड़े स्टेडियम में खेले जाएंगा. पूरे विश्व कप 2022 के दौरान करीब 64 मैच होंगे. आख़री-4 तक पहुंचने वाली टीमों को 7-7 मैच खेलना होगा.

Read more – Credit Card Limit

कहां देखें लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग?

भारत में फीफा Fifa World Cup 2022 Scheduleको देखने के लिए बहोत  सी जगह है. जैसे स्पोर्ट्स-18 और स्पोर्ट्स-18 HD चैनल्स पर आप अस्सानी से देख सकते है. वहीं, आप काहे तो इसकी  लाइव स्ट्रीमिंग अपने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से VOOT Select और जियो Jio TV पर भी देखी जा सकती है.

FIFA World Cup 2022 की ओपनिंग में बदलाव

इस साल के अंत में कतर में होने वाला विश्व कप मैच को एक दिन पहले शरू करने का निर्णय लिया गया है. विश्व कप का पहला मैच मेजबान कतर और इक्वेडोर के बीच होगा जो 20 नवंबर को दोहा में खेला जाएगा. कतर अपना पहला मैच अब 20 नवंबर को अल बायत स्टेडियम में पूरे सहाश के साथ और उद्घाटन के समारोह के बाद शाम के सात बजे इक्वाडोर के खिलाफ विश्व कप में अपना पदार्पण करेगा. जबकि इससे पहले यह मैच 24 घंटे बाद 21 नवंबर को खेलना था.लकिन अब वो 20 नोवंबर को ही यह मैच खेलेगा.

FAQs-

Q – फीफा 2022 का आयोजन कौन सा देश करेगा?

Ans – विश्व कप 2022 फुटबॉल वर्ल्ड कप इस बार कतर में आयोजित हो रहा है.

Q – भारत में फीफा कितने लोग खेलते हैं?

Ans – भारत सहित इस प्रतियोगिता में कुल 24 टीमें भाग ले रही हैं। इन टीमों को 4-4 के 6 ग्रुपों में बांटा गया है।

Q – फीफा वर्ल्ड कप 2022 शुभंकर

Ans – 20 नवंबर 2022 से शुरू होने जा रहा फुटबॉल वर्ल्ड कप मैच फुटबॉल वर्ल्ड कप मैच इस बार कतर में होने जा रहा है.

Q – फीफा वर्ल्ड कप 2022 किसने जीता

Ans – फीफा वार्ड कप 2022 में जीतने वाली टीम का अभी पता नही है मैच 20 नोवंबर से स्टार्ट हो जाये गा फिर आप सभी को जीतने वाली टीम के बारे में बता देंगे.

Q – फीफा वर्ल्ड कप 2022 कहां पर होगा

Ans – फीफा वर्ल्ड कप इस बार कतर में होगा.

Q – किस दिन खेला जाएगा पहला मैच?

Ans – विश्व कप का पहला मैच मेजबान कतर और इक्वेडोर के बीच होगा जो 20 नवंबर को दोहा में खेला जाएगा.

Q – फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप 2022 का आयोजन कहाँ पर किया जाएगा?

Ans – भारतीय महिला फ़ुटबॉल टीम मंगलवार को फ़ीफ़ा अंडर17 महिला विश्व कप 2022 के  ग्रुप A के शुरुआती मुकाबले में यूएसए से मैच होगा.

यह भी पढ़े –

Leave a comment