Best Manufacturing Business Ideas in Hindi कम पूँजी से शुरू किये जाने वाले  मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस

मैनुफैक्चरिंग बिजनेस क्या है – What is Manufacturing Business.

ATTACHMENT DETAILS

Manufacturing-Business-Ideas-In-Hindi-2022-मैन्युफैक्चरिंग-बिजनेस-आइडिया

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ये ऐसा सेक्टर है इसमें छोटे-छोटे उत्पादों से लेकर बड़े-बड़े उत्पादों तक का निर्माण होता है लेकिन हम यहाँ पर कुछ ऐसे Manufacturing Business Ideas Hindi के बारे में बात कर रहे हैं। जिन्हें कम  लागत के साथ शुरू किया जा सकता है लेकिन इनकी मांग बहोत है।

हर व्यवसाय छोटे पैमाने से ही किया जाता है मैन्युफैक्चरिंग का बिज़नस एक ऐसा व्यवसाय है जहां कच्चे माल को मशीनों या हाथों के द्वारा कोई नई चीज कम से कम लागत में बनाई जाती हो और वास्तु बन जाने के बाद उसे सीधे मार्केट में बेचने की प्रक्रिया को ही मैनुफैक्चरिंग बिजनेस कहते है और समय के साथ ये आपको अच्छा फ़ायदा भी देता है| मैनुफैक्चरिंग बिज़नस देश की अर्थव्यवस्था में बहोत अहम भूमिका निभाता है जिस कारण कई बेरोजगार लोगो को काम भी मिल जाता है।

 

1. पापड़ बनाने का बिज़नस (Papad Manufacturing Business.)

आज के समय में पापड़ सबका पसंदीदा नास्ता हो चूका है वैसे देखा जाय तो पापड़ बनाने का यह बिज़नस महिलाओं के लिए बहोत अच्छा साबित हो सकता है। इस व्यवसाय को बेहद कम निवेश के साथ घर से ही शुरू किया जा सकता है। आज के युग में ऐसे कई उदाहरण मिल जायेंगे जो  महिलाओं के समूह ने Papad Manufacturing Business एक छोटे पैमाने से  शुरू करके उसमें भोत बड़ी  सफलता हासिल की है पापड़ क्षेत्र में अपना नाम प्रसिद्ध कर चुकी है  जैशे – लिज्जत पापड़ इसका एक भोत बड़ा जीता जागता उदाहरण है।

पापड़ को पाचक पदार्थ एव नसते के तौर पर इस्तेमाल में लिया  जाता है, इसलिए भारत में पापड़ का उपयोग प्रमुख भोजन एवं नासते इत्यादि के साथ भी किये जाता है। पापड़ बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की दालों का प्रयोग किया जाता है  पापड़ बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल आसानी से किसी भी क्षेत्र में मिल जाता है।

 

2. आचार बनाने का बिज़नस (Pickle Manufacturing Business)

आचार का बिज़नस आज के समय ,में पूरे भारत में बहोत हे पर्च्लीत हो चुका है हर घर हो या होटल आचार का पर्योग भोत हे अधीक मात्र में होता है भले ही ग्रामीण क्षेत्रों में लोग आचार की आवश्यकता की पूर्ति के लिए खुद ही आचार बना लेते है। लेकिन शहरी इलाकों में आचार की जरूरतों के लिए बाज़ारों पर ही निर्भर रहती हैं। यहाँ तक की आचार का इस्तेमाल खाने पीने की छोटी छोटी रेहड़ी से लेकर पांच स्टार होटलों तक में किया जाता है और यही सबसे बड़ा कारण है की बाजार में आचार कि मांग हमेशा बनी रहती है।

आचार बनाने का बिज़नस एक ऐसा बिजनेस है जिसको बेहद कम लागत के साथ शुरू किया जा सकता है। आचार बनाने के लिए बड़े बड़े भरी भरकम मशीनरी की आवश्यकता नहीं होती इसलिए आचार का बिज़नस महिला या पुरुष अपने घर से भी शुरू कर सकता है।

 

3. साबुन बनाने का बिज़नस (Soap Manufacturing Business)

हर घर या व्यवसायिक परिसर में साबुन का उपयोग बहोत  अधिक मात्र में होता है चाहे वो कपड़े धोने का हो, नहाने का हो, या हाथ धोने का साबुन हो हर जगह साबुन का पर्योग खोता है। साबुन एक ऐसी वस्तु है जिसकी मांग हर जगह हमेशा बनी  रहती है इसलिए Soap Manufacturing Business  आप के लिए शुरू करना एक बहोत फायदे की बात तो हो ही सकती है।

साबुन को भी घरेलु एवं मशीन दोनों के द्वारा बनाया जा सकता है इस बिज़नस को शुरू करने के लिए भरी भरकम निवेश की आवश्यकता नहीं होती है। उद्यमी किसी भी तरह का साबुन बना सकता है  और कम कीमत पर बेच कर भी  बहोत अच फ़ायदा कमाया जा सकता है साबुन के बिज़नस के लिए  भारत एक बहुत बड़ा और सबसे अच्छा बाजार है जिसका वह भरपूर फायदा उठा सकता है।

 

4. बिस्कुट बनाने का काम (Biscuit Manufacturing)

बिस्कुट बनाने का काम (Biscuit Manufacturing)

बिस्कुट बच्चे हो या बड़े बिस्कुट खाना सभी को बहोत पसंद है बिस्कुट बड़े पैमाने और छोटे पैमाने दोनों तरह स्टार्ट किया जा सकता है हा अगर आप के पसा थोडा निवेश करने के लिए पूंजी है तो ये बिज़नस आप को बहोत फ़ायदा देने वाला आज के समय में बिस्कुट बनाने की आटोमेटिक मशीन , सेमी  आटोमेटिक, मैन्युअल मशीन सभी तरह की मशीन बाजार में उपलब्ध हैं।

अगर आप बुस्कुत बनाने का बिज़नस करने का सोच रहे है तो आप को शुरूआती दौर में Biscuit Manufacturing Business के लिए मैन्युअल मशीन का उपयोग करके ही उत्पादन शुरू करना चाहिए इसलिए क्योंकि मैन्युअल मशीन सस्ती दरों पर आसानी से उपलब्ध हो जाती है। इसके अलावा वह चाहे तो वो अपने स्थान कि मार्किट की माँग के हिसाब से हैण्ड मेड बिस्कुट बनाने का बिजनेस भी शुरू कर सकता है। और ये बिज़नस अस्सानी से थोड़ी जगह पर भे स्टार्ट किया जा सकता है और बिस्कुट बनाने और फ़ायदा कमाने में ज्यदा टाइम नही लगे गा ये बिज़नस मॉडल बहोत कम निवेश के साथ अच्छा फैदे देने वाला बिज़नस है

येभी पढ़ेकम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस 

 

5. अगरबत्ती बनाने का काम (Agarabtti Manufacturing)

अगरबत्ती की मांग इस देश में बहोत ही अधिक है। अगरबत्ती की मांग सिर्फ हमारे ही देश में नहीं बल्कि बाहरी देशों में भी बहोत बड़े पैमाने पर है। देश एवं विदेश की बड़ी-बड़ी कम्पनियां भी अगरबत्ती के निर्माण में बहोत पहले से लगी हैं लेकिन इसका यह मतलब बिलकुल नहीं है की कोई नया उद्यमी Agarbatti Manufacturing Business को शुरू नहीं कर सकता।

ये बिज़नस में थोड़ी पूंजी लगा कर बहोत ही अच्छी आमदनी किया जा सकता है अगरबत्ती बनाने के लिए कोई विशेष ज्ञान की जरूरत नही पड़ती इसको बनान बहोत आसान होता है! अगरबती बनाने  का सारा काम एक मशीन के ज़रिये किया जाता है इस काम को करने में कम पूंजी की अवासकता होती है और ये बिज़नस कम पूंजी में अधिक फ़ायदा वाला बिज़नस कहलाता है.

 

6. पेपर का कप-प्लेट बनाने का काम (Disposable Paper plate and cup manufacturing)

आज के समय में डिस्पोजेबल कप, प्लेट, का इस्तेमाल हमसे देश में बहोत अच्छी तरह चल रहा है.आज के समय में हर तरह के फंक्शन, आयोजन, शादी या फिर कोई अन्य तरह का आयोजन हो तो डिस्पोजेबल कप-प्लेट का इस्तेमाल बहोत अधिक मात्र में होता है। पहेल के समय में प्लास्टिक से बने डिस्पोजेबल कप प्लेट काफी अधीक प्रचलिन में थे वहीँ पर्यावरण पर इनके नुकशान को देखते हुए अधिकतर राज्यों में इनके उत्पाद पर रोक लगा दि गई है। इसलिए अब इनके स्थान पर कागज़ के बने हुए डिस्पोजेबल कप-प्लेटों, ने लेलिया है।

आज के समय में इस तरह का यह Small Manufacturing Business Ideas In Hindi को शुरू करना बहोत अच्छा हो सकता है। क्योंकि इस बिजनेस को शुरू करने में आने वाली लागत भी कम ही होती है और कप प्लेट बनाने के लिए वर्कर की जरूरत भी नही पड़ती ये कम पूंजी में अधिक फ़ायदा दे सकता है।

 

7. सीमेंट कि ईट बनाने का काम (Cemented Brick Manufacturing)

सीमेंट कि ईट आज के समय में हर एक कंस्ट्रक्शन के कार्यों में किया जा रहा है अर्थात घर बनाने, बिल्डिंग, पुल बनाने, सड़कों के किनारे में सीमेंट से बनी ईट का इस्तेमाल किया जाता है। Cemented Brick Manufacturing Business को  करना इसलिए लाभकारी हो सकता है क्योंकि Constrcution  का काम लगभग देश के हर कोने में चलते रहता है। और इस बिजनेस का सबसे बड़ा फायदा यह है की उद्यमी चाहे तो इस काम को बिना किसी मशीन की सहायता के भी शुरू कर सकता है।

सीमेंट की ईट बनाने में सीमेंट पाउडर, रेती, बजडी एवं पानी की आवश्यकता होती है. और इन्हें सिर्फ सांचों में दाल कर मजदूरों की मदद से तैयार किया जा सकता है। सबसे पहले सीमेंट पाउडर, रेता, बजरी एवं पानी मिलाकर लोई की तरह तैयार करन होता है और इस लोई को सांचों में डालकर सुखाने के लिए रख देना होता है और कुछ समय बाद ईट को सांचे से निकल दिया जाता है और फिर ये बिकने के लिए तयार हो जाता है

 

8. मसाले पाउडर बनाना (Spice Powder Manufacturing business )

खाने में मसालों का अहम् योगदान रहता आज के समय में हर रसोईघर में एक से अधिक मसाले मिलना स्वभाविक है। भारतीय मसालों की मांग घरेलू बाजार में तो होती ही है परन्तु अंतराष्ट्रीय बाज़ारों में भी इसकी अच्छी-खासी मांग है। और चूँकि इसमें बहोत से उद्यमी किसानों से कच्चा माल लेकर उन्हें पीसकर खुद का एक ब्रांड देकर बाजार में उतारते है इसलिए Manufacturing Business  से लाभ कमाने की तो बहोत  संभावनाएं हैं। इसे शुरू करने में अधिक लागत नहीं आति है

भारत एक कृषि प्रधान देश है इसलिए इस बिजनेस को ग्रामीण इलाकों से आसानी से शुरू किया जा सकता है क्योंकि वहां पर कच्चे माल की उपलब्धता आसानी से हो जाती है और मजदूरी भी सस्ती दरों पर उपलब्ध हो जाती है।

 

9. आटा चक्की  (Flour Manufacturing Business)

ग्रामीण इलाकों में गेहूं की पैदावार अच्छी होती है वहां के लोग आज भी आटा चक्की से गेहूं पिसाकर अपनी आटे सम्बन्धी आवश्यकता को पूरा करते हैं। जबकि जहाँ सहर के लोग गेहूं तो  नहीं खरीद पाते हैं लकिन वे बाजार से सीधे आटा लेना ही पसंद करते हैं। इसलिए Flour Manufacturing Business  भी बेहद लाभकारी व्यवसाय साबित हो सकता है बशर्ते उद्यमी आटे की गुणवत्ता से कोई समझौता न करे तो।

अगर जनसँख्या की दृष्टी से देखे तो भारत एक विशालकाय राष्ट्र है और वैसे देखा जाय तो आटे का इस्तेमाल भारत के हर राज्य में खाने के तौर पर किया जाता है. लेकिन हमारे उत्तर भारत में इसका सर्वाधिक इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए आटा एक ऐसे खाद्य वस्तु है जिसकी मांग हर क्षेत्र में हर मौसम में बराबर बनी रहती है। इस व्यवसाय को सुरु करने में थोड़ी लागत तो लगनी पड़ती है लकिन बाद में ये बिज़नस बहोत ही फ़ायदा देता है

 

येभी पढ़ेकम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस 

10. केला का वेफर निर्माण

कोई भी व्यक्ति इस बिज़नस को कम इन्वेस्टमेंट के साथ केला वेफर मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस शुरू कर सकता है। ह मुख्य रूप से होटल, घर वगैरह में यूज किया जाता है।

केले का बिज़नस कम पूंजी में बड़ा फ़ायदा देने वाला बिज़नस है इस बिज़नस को करने के लिए कोई विसेस ज्ञान की जरूरत नही होती इस बिज़नस को कही भी सुरु किया जा सकता है यह एक पॉपुलर स्नैक फूड है और मार्केट में इसकी अच्छी डिमांड बनी रहती है।

 

अगर आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आयी होतो प्लीज कमेंट कर की बताये!

ध्यानवाद!

Best Manufacturing Business Ideas in Hindi से जुड़े सवाल जवाब FAQ-

Q- मैन्युफैक्चरिंग में कौन कौन से काम आते हैं?

Ans- मोमबत्ती बनाने का व्यापार …
चप्पल बनाने का बिजनेस …
कॉटन बड बनाने का Small Manufacturing Business. …
मोजे या जुराब बनाने का काम …
मास्क बनाने का व्यापार …
मिटटी के बर्तन बनाने का Small Manufacturing Business.

Q- कौन सा बिजनेस में सबसे ज्यादा पैसा है?

Ans- हर व्यवसाय छोटे पैमाने से ही किया जाता है मैन्युफैक्चरिंग का बिज़नस एक ऐसा व्यवसाय है जहां कच्चे माल को मशीनों या हाथों के द्वारा कोई नई चीज कम से कम लागत में बनाई जाती हो और वास्तु बन जाने के बाद उसे सीधे मार्केट में बेचने की प्रक्रिया को ही मैनुफैक्चरिंग बिजनेस कहते है और समय के साथ ये आपको अच्छा फ़ायदा भी देता है|
मैनुफैक्चरिंग बिज़नस देश की अर्थव्यवस्था में बहोत अहम भूमिका निभाता है जिस कारण कई बेरोजगार लोगो को काम भी मिल जाता है।

Q- नया बिजनेस क्या करें?

Ans- Logo डिजाइनिंग का बिज़नस
पॉल्‍ट्री फार्मिंग का व्यापार
गिफ्ट बास्केट बनाने का बिजनेस
E-Book सेलिंग का व्यापार
बेकरी शॉप का व्यापार.
अनाज बेचने का बिजनेस.

Q- मैन्युफैक्चरिंग में कौन कौन से काम आते हैं?

Ans- ऐसे कोई भी काम जिसमें कोई तरह का प्रोडक्ट बनाया जा रहा हो, Manufacturing Business कहलाता है। जैसे चप्पल बनाना, नमकीन बनाना, सराफ बनाना, अगरबत्ती बनाना इत्यादि ये सब मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में कौन कौन से काम आते हैं

Q- कम लागत में अच्छा बिजनेस कौन सा है?

Ans- अगर आप कम लगत वाला बिज़नस स्टार्ट करना कहते है तो यह कम लागत के साथ आपको अच्छा मुनाफा दे सकता है, आप यह बिजनेस की शुरूआत अपने घर से भी कर सकते है.
होम ट्यूशन देने का बिजनेस
सिलाई,  कढ़ाई का बिजनेस
चिप्स बनाने का बिजनेस
साबुन बनाने का बिजनेस

2 thoughts on “Best Manufacturing Business Ideas in Hindi कम पूँजी से शुरू किये जाने वाले  मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस”

Leave a comment