राफेल नडाल का जीवन परिचय | Rafeal Nadal Biography in Hindi

राफेल नडाल का जीवन परिचय (उम्र, शिक्षा, करियर, पत्नी, संपत्ति आदि) Rafeal Nadal Biography in Hindi (Age, Education, Career, Wife, New-worth, etc.)

राफेल नादाल टेनिस के खिलाड़ी है जिन्होंने अपनी काबिलियत और हुनर के दम पर स्पोर्ट्स की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनायीं है. आज के इस आर्टिकल में हम राफेल नडाल के जीवन परिचय के बारे में बात करने वाले हैं जैसे यह कहाँ के रहने वाले हैं, इन्होंने स्पोर्ट्स में अपना कदम कैसे रखा इसके अलावा और भी बहुत कुछ आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे.

राफेल नडाल का जीवन परिचय | Rafeal Nadal Biography in Hindi
राफेल नडाल का जीवन परिचय | Rafeal Nadal Biography in Hindi

 

तो चलिए बिना समय को बर्बाद किये राफेल नडाल बायोग्राफी को शुरू करते हैं और इन्हें बारे में विस्तार से जानने

की कोशिश करते हैं.

राफेल नडाल का जीवन परिचय – Rafeal Nadal Biography in Hindi

पूरा नाम राफेल नडाल परेरा
निक नाम रफा
जन्मतिथि 3 जून 1986
उम्र 36 वर्ष (२०२२ तक)
स्कूल n/a
कॉलेज n/a
एजुकेशन n/a
हाइट 6’1”
वेट 85 किलोग्राम
चेस्ट 44 इंच
बाइसेप्स 14 इंच
पेशा टेनिस प्लेयर
जन्म स्थान मनाकोर, मल्लोर्का, स्पेन
राष्ट्रीयत स्पेनिश
होम टाउन मनाकोर, मल्लोर्का, स्पेन
धर्म कैथोलिक
नेट-वर्थ $120 मिलियन

 

राफेल नडाल की शुरुवाती जीवन

राफेल नडाल का जन्म 3 जून 1986 को मनाकोर, मल्लोर्का, स्पेन में हुआ था और तब से नडाल वहीं रहते हैं. राफेल का पूरा नाम राफेल नडाल परेरा है. उन्होंने अपने चाचा और लंबे समय से कोच टोनी के साथ चार साल की उम्र में टेनिस खेलना शुरू किया था. नदाल बचपन से ही स्पोर्ट्स एन्विर्न्मेंट में बड़े हुए, जब नडाल थोड़े बड़े हुए तो उन्होंने भी फुटबॉल और टेनिस खेलना शुरू कर दिया और आठ साल की उम्र में ही एक रीजनल टेनिस टूर्नामेंट के विजेता भी रहे. इसी दौरान उनके चाचा टोनी ने उन्हें बाएं से टेनिस खेलाना शुरू कर दिया था ताकि वह खेल के दौरान अपने दोनों हाथो का इस्तेमाल सही तरीके से कर सके और कोर्ट में इसका फायदा उठा सके.

टेनिस के अलावा नडाल फुटबॉल में भी काफी अच्छा खेल रहे थे और उनमे एक बेहतरीन फुटबॉलर बनने की सभी संभावना मौजूद थी. नडाल की काबिलित दोनों खेलो में दिखाई दे रही थी लेकिन अगर उन्हें खेल की दुनिया में आगे बढ़ना था और बड़े स्तर पर अपने खेल को लेकर जाना था तो ये बहुत ज़रूरी था कि वह दोनों खेलो में से किसी एक खेल पर ही फोकस करें.

राफेल नडाल की पारिवारिक जीवन

राफ़ोल नडाल के पिता का नाम सेबस्टियन नडाल होमर है और माता का नाम एना मारिया है. उनकी एक छोटी बहन है जिसका नाम मारिया इसाबेल है. नडाल के पिता एक बिजनेसमैन हैं जो सा पुंटा रेस्टोरेंट और विड्रेस मल्लोर्का ग्लास-एंड-विंडो कंपनी चलाते हैं.

राफेल के एक चाचा भी है जिनका नाम उनके मिगुएल एंजेल नडाल है जो कि एक पूर्व फुटबॉलर हैं और मल्लोर्का, एफसी बार्सिलोना और स्पेनिश राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते थे. राफेल को एक बेहतरीन टेनिस प्लेयर बनाने में उनके चाचा का बहुत बड़ा योगदान रहा है.

नडाल ने साल २०१९ में अपनी लंबे समय से गर्लफ्रेंड रहीं मारिया फ्रांसिस्का से शादी की है. दरअसल मारिया नडाल की छोटी बहन मारिया इसाबेल की बचपन की दोस्त है और उन दोनों की पहली मुलाकात भी मारिया इसाबेल ने ही कराई थी. साल २००५ में नडाल ने मारिया के साथ डेटिंग करनी शुरू कर दी थी उस समय नडाल उन्नीस साल के और मारिया सत्रह साल की थी.

राफेल नडाल का टेनिस करियर का सफ़र

राफेल नडाल बचपन से फुटबॉल और टेनिस दोनों खेलो में अच्छे खिलाड़ी थे लेकिन उन्होंने अपना करियर टेनिस में बनाने के बारे में सोचा क्यूंकि उन्हें यकीन था कि वह इस खेल में ज़्यादा अच्छा परफॉर्म कर सकेंगे. 16 साल की उम्र में ही उन्होंने अपने फैसले को सही साबित करते हुए साल 2002 में विंबलडन के जूनियर केटेगरी के बॉयज सिंगल टूर्नामेंट के सेमी-फाइनल में अपनी जगह बनाई.

इसके बाद साल 2003 में 17 साल की उम्र में नडाल ने अपना विंबलडन डेब्यू भी किया जहाँ वो तीसरे राउंड तक पहुँचने में कामयाब रहे थे. साल 2004 में जब वह लगभग 18 साल के थे तब टेनिस टूर्नामेंट के दौरान पहली बार उनका सामना उस समय के फेमस टेनिस प्लेयर रॉजर फ़ेडरर से हुआ जहाँ उन्होंने फेडरर को सीधे सेटो में हराकर सबको चौंका दिया था और टूर्नामेंट के चौथे राउंड में जगह बनाई थी. इसी साल खेले गए डेविस कप चमिओशिप में भी नडाल ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फाइनल में विश्व के नंबर दो प्लेयर अमेरिका के अंडी रोडिक को हराकर ये टाइटल स्पेन के नाम किया था. इसी के साथ वह ऐसा करने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए थे.

साल 2005 के मायामी ओपन में भी नडाल अपनी बेहतरीन खेल के बदौलत फाइनल में पहुँचने में कमयाब रहे थे लेकिन इस बार उन्हें रॉजर फ़ेडरर के हाथो हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इसी साल खेले गए फ्रेंच-ओपन सेमीफाइनल में एक बार फिर नडाल और रॉजर फ़ेडरर आमने सामने आये जहाँ नडाल ने कड़े मुकाबले में रॉजर फ़ेडरर को हराकर अपने पिछले हार का बदला लिया और फाइनल में अपनी जगह बनाई. इसके बाद फाइनल में अर्जेंटीना के मारियानो पुएर्ता को हराकर नडाल अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम टाइटल जीतने में सफल रहे.

इसके अलावा नडाल इसी साल मोंटे-कार्लो मास्टर्स, इटालियन ओपन, कैनेडियन ओपन, शंघाई मास्टर्स जैसे टूर्नामेंट के भी विजेता रहे. इसके बाद नडाल को टेनिस की दुनिया में एक अलग पहचान मिल गई और यूरोप का एक छोटा सा देश स्पेन टेनिस खेल में आसमान की बुलंदियों को छूने लगा. समय के साथ साथ नडाल का खेल और भी बेहतर होता चला गया खासकर फ्रेंच ओपन में जिसे प्ले कोर्ट पर खेला जाता है. उस कोर्ट पर नडाल को हर पाना नामुमकिन सा हो गया था. आगे चलकर नडाल ने साल 2006, 2007 और 2008 के फ्रेंच ओपन टाइटल को जीतकर प्ले कोर्ट पर अपना दबदबा बनाये रखा.

साल 2008 में ही नडाल विंबलडन फाइनल में पहुंचे जहाँ उन्होंने एक बार फिर नंबर वन प्लेयर रोजर फेडरर को हराकर ये टाइटल भी अपने नाम किया और साथ ही वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन पर भी पहुंचे। फिर इसके अगले ही साल 2009 में नडाल ऑस्ट्रेलिया ओपन का टाइटल भी अपने नाम करने में सफल रहे जहाँ फाइनल में उनका मुकाबला एक बार फिर रोजर फेडरर से ही हुआ था और इस बार भी नडाल ने बाजी मार ली थी. नडाल ऑस्ट्रेलिया ओपन का टाइटल जीतकर वापस स्पेन लौट रहे थे इसी बीच नडाल को खबर मिली की उनके माता पिता ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया है. इस खबर को सुनते ही नडाल पूरी तरह सन्न रह गए और उनके आँखों से आंसू छलक पड़े.

नडाल कहते हैं कि मेरे माता पिता मेरे जीवन के दो प्रमुख स्तंभ थे और अब वो स्तंभ टूट गया था ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे मेरी जिंदगी का एक हिस्सा मुझसे अलग हो गया है. यह मेरे लिए एक बहुत बड़ा झटका था और इससे कैसे डील करूँ ये भी मुझे समझ में नहीं आ रहा था इस घटना ने नडाल को एक ऐसे मानसिक तनाव में डाल दिया था जो उन्हें पूरी तरह से तोड़ने के लिए काफी था. गुजरते समय के साथ वो इस तनाव से जल्द ही बाहर निकल आए साल 2010 में तो नदाल और भी जबरदस्त फॉर्म में नजर आए और इस बार का फ़्रेंच ओपन विंबलडन और यूएस ओपन का टाइटल जीतकर चारों ग्रैंड स्लैम जीतने वाले प्लेयर भी बने.

आगे चलकर नडाल ने साल 2011, 2012, 2013 और 2014  का फ़्रेंच ओपन भी जीतकर लगातार पांच फ़्रेंच ओपन टाइटल जीतने वाले वर्ल्ड के पहले प्लेयर होने का खिताब भी अपने नाम किया. अपने कैरिअर के दौरान कई बार संगीन चोटों का सामना भी करना पड़ा जिसकी वजह से ही नडाल साल 2015 और साल 2016 में किसी भी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल तक भी नहीं पहुँच सके जिसकी वजह से नडाल थोड़े निराश जरूर हुए, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और मेहनत करना जारी रखा. साल 2017 में 31 साल के नडाल पूरे जोश के साथ कोर्ट पर वापस लौटें और चार में से दो ग्रैंड स्लैम जीतकर अपने जीत के रिकॉर्ड को और बेहतर बनाया.

नडाल आज जीस मुकाम पर हैं उनका काफी हद तक श्रेय नडाल के चाचा और उनके कोच रहे टोनी नडाल को भी जाता है और उनके चाचा टोनी ही थे, जिन्होंने सबसे पहले नडाल के टैलेंट को पहचाना और उनके कैरिअर को एक सही डायरेक्शन देने में उनकी मदद की थी.

राफेल नडाल के उपलब्धियां (Achievments)

  • उन्होंने 2003 और 2005 में एटीपी न्यूकमर ऑफ द ईयर अवार्ड जीता है.
  • उन्होंने 2005 में एक भी मैच हारने के साथ सीधे 11 सेट जीतने के बाद गोल्डन बैगेल पुरस्कार जीता.
  • उन्होंने 2006 में लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड जीता है.
  • उन्होंने 2008 में प्रिंस ऑफ ऑस्टुरियस अवार्ड, एटीपी वर्ल्ड टूर चैंपियन ट्रॉफी और सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय एथलीट ईएसपीवाई अवार्ड जीता.
  • 2009-10 सीज़न में उन्हें गोल्डन बैगल अवार्ड, स्टीफ़न एडबर्ग स्पोर्ट्समैनशिप अवार्ड और बीबीसी ओवरसीज़ स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऑफ़ द ईयर से सम्मानित किया गया.
  • 2011-2014 की अवधि के दौरान, उन्होंने सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेनिस खिलाड़ी ESPY अवार्ड, लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स, स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर और कमबैक ऑफ द ईयर जैसे प्रमुख पुरस्कार जीते हैं.
  • उन्होंने अब तक 18 ग्रैंड स्लैम जीते हैं (12 फ्रेंच ओपन खिताब, 2 विंबलडन, 3 यूएस ओपन खिताब और 1 ऑस्ट्रेलियन ओपन).
  • उन्होंने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में एकल में स्वर्ण, 2016 के रियो ओलंपिक में युगल में स्वर्ण जीता है.
  • उन्होंने 2004, 2008, 2009 और 2011 में डेविस कप जीता है.

राफेल नडाल से जुड़े विवाद (Controversies)

  • नडाल पर अक्सर उनकी चपलता और बोज़ आकार के लिए कई आलोचकों द्वारा डोपिंग का आरोप लगाया जाता है, लेकिन सभी आरोप झूठे निकले.
  • माना जाता है कि उन्होंने एक बार यूएसए में चैरिटी इवेंट में कुछ अज्ञात कारणों से निक किर्गियोस के साथ टीम बनाने से इनकार कर दिया था, लेकिन बाद में यह अफवाह निकली.
  • नडाल एक क्ले किंग हैं और पहले से ही 12 `फ्रेंच ओपन रिकॉर्ड कर चुके हैं, लेकिन एक बार क्ले के विशेषज्ञ ने कहा कि हार्ड कोर्ट पर टेनिस खेलने से खिलाड़ी की गर्दन, पीठ और पैरों को नुकसान पहुंचता है और एटीपी को अधिक क्ले और ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट आयोजित करने पर जोर दिया। इस बयान ने गैसोलीन के रूप में काम किया और पूरी टेनिस बिरादरी को आग लगा दी और उनके अपमानजनक बयान के लिए कड़ी आलोचना की गई.

निष्कर्ष:

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको राफेल नडाल का जीवन परिचय दिया जैसे उनका जन्म कहाँ हुआ था, उन्होंने टेनिस खेल में इतनी ज़्यादा लोकप्रियता कैसे हासिल की आदि. अगर आपने इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ा होगा तो मुझे उम्मीद है कि आपको राफेल नडाल बायोग्राफी से जुड़ी सभी जानकारी मिल गई होगी.

अगर आपको ऐसा लगता है कि इस आर्टिकल में मैंने राफेल नडाल के जीवन से जुड़ी कुछ बातो को बताना भूल गया हूँ तो आप नीचे कमेंट में लिखकर हमें ज़रूर बताएं. और अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करना ना भूले.

FAQs-

Q – राफेल नडाल ने रचा इतिहास

Ans – राफेल नडाल ने अभी तक एक बार भी फ्रेंच ओपन का खिताबी मुकाबला नहीं हारा है। 2005 में नडाल ने यहां पहली बार खिताब जीता था। उसके बाद से 2006, 2007, 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2017, 2018, 2019, 2020 में भी नडाल ने यहां पुरुष सिंगल्स के चैंपियन बने।

Q – फ्रेंच ओपन 2022 के विजेता कौन है?

Ans – नई दिल्ली: लाल बजरी के बादशाह कहे जाने वाले स्पेन के राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने रविवार को नॉर्वे के कैस्पर रूड को हराकर अपना 14वा फ्रेंच ओपन (French Open 2022) खिताब जीत लिया है.

Q – राफेल नडाल ने कितनी बार फ्रेंच ओपन एकल खिताब जीता है?

Ans – नडाल अकेले फ्रेंच ओपन में कारीब 14 बार चैंपियन बन चुके हैं। नडाल ने 36 साल की उम्र में फ्रेंच ओपन पुरुष एकल का खिताब जीता और यह खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए थे।

Q – राफेल नडाल कौन हैं (Who is Rafael Nadal)?

Ans – (Rafael Nadal) स्पेन के एक टेनिस खिलाड़ी हैं जिन्हें ‘रफा’ के नाम से भी जाना जाता है।

Q – राफेल नडाल की उम्र कितनी है (Rafael Nadal Age)?

Ans – राफेल नडाल (Rafael Nadal) की उम्र 36 वर्ष है। 

Q – राफेल नडाल की पत्नी कौन हैं (Rafael Nadal Wife)?

Ans – मारिया फ्रांसिस्का पेरेलो (Maria Francisca Perello) टेनिस स्टार राफेल नडाल की प्रेमिका हैं।

Q – राफेल नडाल की कुल संपत्ति कितनी है (Rafael Nadal Net Worth)?

Ans – राफेल नडाल की कुल संपत्ति 220 मिलियन अमरीकी डालर

यह भी पढ़े- 

 

Leave a comment