श्रुति शर्मा (IAS) बायोग्राफी, जीवन परिचय | Shruti Sharma IAS Biography in Hindi

श्रुति शर्मा एक भारतीय महिला हैं जो उत्तर प्रदेश के बिजनौर नाम के एक शहर की रहने वाली है जिन्होंने AIR रैंक 1 के साथ UPSC सिविल सेवा 2021 में टॉप किया है। आज हम Shruti Sharma IAS Biography इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को Shruti Sharma के जीवन परिचय देंगे. 

Shruti Sharma Biography in Hindi :- UPSC 2021 की टॉपर श्रुति शर्मा जी का जन्म सन् 1996 में बिजनौर, शहर उत्तर प्रदेश में हुआ था | श्रुति शर्मा ने अपनी पढाई दिल्ली मे  पूरी की | इन्होने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज से ग्रेजुएट की  शिक्षा पूरी की| इसके बाद जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढाई पूरी की.

Shruti Sharma IAS Biography In Hindi
Shruti Sharma IAS Biography In Hindi

Shruti Sharma IAS Biography In Hindi

श्रुति शर्मा का जन्म 1994 में, उत्तर प्रदेश के बिजनौर नाम के एक शहर में हुई थी। उनके पिताजी का नाम सुनील दत्त शर्मा हैं, जो पेशे से बहोत अच्छे एक आर्किटेक्ट इंजीनियर है और इनके पिताजी का दिल्ली में एक कंस्ट्रक्शन कंसलटेंसी फॉर्म भी हैं। श्रुति शर्मा की माताजी का नाम रचना शर्मा है जो एक बहोत अच्छी प्रोफेशनल टीचर है। श्रुति शर्मा का एक भाई भी है, जो कि एक क्रिकेटर है, और उत्तर प्रदेश में अंडर 25 टीम का हिस्सा है।

श्रुति शर्मा ने सेंट स्टीफन कॉलेज दिल्ली से हिस्ट्री में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल किया और फिर दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स न्यू दिल्ली कॉलेज से समाजशास्त्र में एम ए की शिक्षा हासिल किया, इन्हों ने यूपीएससी के एक इंटरव्यू में कहा था कि वह हिस्ट्री ऑनर्स की छात्रा है। उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की थी। अगर आप भी श्रुति शर्मा से कुछ अच्छी सीख लेना चाहते हैं और उनके बारे में पूरी जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट में अंत तक बने रहे।

श्रुति शर्मा IAS का जीवन परिचय – Shruti Sharma IAS Biography In Hindi

पूरा नाम श्रुति शर्मा
जन्म  बिजनौर
जन्म स्थान धामपुर, बिजनौर, उत्तर प्रदेश
आयु/उम्र July 5, 1994
पेशा  आईएएस अधिकारी
कॉलेज सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली
दिल्ली स्कूल ऑफ
इकोनॉमिक्स, नई दिल्ली
शैक्षिक
योग्यता
सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली
से इतिहास में स्नातक
दिल्ली स्कूल ऑफ
इकोनॉमिक्स, नई दिल्ली से
समाजशास्त्र में एम.ए
राष्ट्रीयता  भारतीय
धर्म  हिंदू धर्म

UPSC Topper Shruti Sharma Biography

श्रुति शर्मा बेहद ही मेहनती छात्रा है, इन्हों ने हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की मुख्य परीक्षा 2021 पास ही नहीं बल्कि पूरे भारत में नंबर वन रैंक प्राप्त की (UPSC)  विभाग द्वारा हर वर्ष खली सिविल पदों के लिए (UPSC) की परीक्षा के माध्यम उम्मीदवारों का ( आईएएस और आईपीएस ) द्वारा  चयन करते हैं।

2021 में श्रुति शर्मा ने यूपीएससी की परीक्षा में पहली रैंक हासिल की जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं, कि UPSC एक कठिन परीक्षाओं की श्रेणी में आता है, जिसे कुछ चुनिंदा छात्र ही पास कर पते है। 2021 के, यूoपीoएसoसीo टॉपर की सूची में सिर्फ 54 उम्मीदवारों का ही चयन किया गया था, जिसमें से श्रुति शर्मा का नाम पहले स्थान पर है.

अन्य पढ़े: रतन टाटा जीवन परिचय निबंध  

श्रुति शर्मा की UPSC की तयारी

बिजनौर की रहने वाली Shruti Sharma IAS Biography जामिया मिलिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी से यूपीएससी (सिविल सेवा परीक्षा) की तैयारी कर रही थी।

RCA की छात्रा श्रुति शर्मा विश्वविधालय अनुदान आयोगके द्वारा (UGC) अनुसूचीत जाति, एव अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक जैसी श्रेणियों को फ्री में कोचिंग और आवास की सुविधाएं प्रदान करती हैं।

श्रुति शर्मा का रोल नंबर

इस बार यूपीएससी के टॉपर लिस्ट में सिर्फ लड़कियों का बोलबाला रहा हैं। इस वर्ष ऑल इंडिया रैंक के टॉप 3 में तीन लड़कियों ने ही बाजी मारी हैं। आल इंडिया में Shruti Sharma ने पहला स्थान प्राप्त करके टॉप किया हैं। श्रुति का रोल नंबर 0803237 हैं।

UPSC 2021 Exam Topper’s List:

Name Rank
Shruti Sharma 1st Position
Ankita Agarwal 2nd Position
Gamini Singla 3rd Position
Aishwarya Verma 4th Position
Utarkarsh Dwivedi 5th Position

श्रुति शर्मा के बारे में रोचक तथ्य 

  • श्रुति शर्मा एक भारतीय महिला हैं जिन्होंने 2021 में यूपीएससी परीक्षा में पूरे भारत में नंबर वन रैंक हासिल किया।
  • श्रुति अपने परिवार की एकमात्र ऐसी सदस्य हैं जिन्होंने कला में स्नातक की पढ़ाई की और उसके बाद इतिहास का गहन अध्ययन किया.
  • श्रुति शर्मा की पिताजी ने उन्हें सिविल सेवा परीक्षा के तैयारी के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी में एडमिशन करवा दिया जोकि सिविल सेवा परीक्षा UPSC की  तैयारी के लिए प्रसिद्ध है। यहां से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने के बाद श्रुति शर्मा ने पहली बार 2019 में यूपीएससी की परीक्षा दी, लेकिन वे मुख्य परीक्षा(Mains) में केवल एक अंक से असफल हो गई। इसके बाद वे दोबारा से अपनी पुरानी गलती को सुधारते हुए यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में लग गई।
  • यूपीएससी टॉपर्स 2021 की लिस्ट 28 मई 2022 को जारी की गई। जारी की गई सूची में श्रुति शर्मा के नाम सबसे टॉप में था, श्रुति शर्मा ने पूरे भारत में नंबर वन रैंक हासिल की। जिसके बाद श्रुति शर्मा और उनके परिवार के खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
  • श्रुति शर्मा अपने स्कूल के दिनों में, एक छात्र कार्यकारिणी की सदस्य भी थी। उन्होंने अपने स्कूल के दिनों में सांस्कृतिक मामलों के सचिव के रूप में भी काम किया था।
  • श्रुति शर्मा अपने कॉलेज के दिनों में, विभिन्न प्रकार के वाद विवाद प्रतियोगिता में आगे अकर भाग लेती थी, जिसके वजह से उनका सौभाव बेहद प्रभावशाली बन रहा।
  • श्रुति शर्मा ने अपने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा upsc में टॉप करने की पूरा श्रेय जामिया मिलिया को दिया, जहां से उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की थी।
  • सर्वेश्वर दयाल सक्सेना उनके सबसे पसंदीदा कवि हैं।
  • अपने साक्षात्कार में उन्होंने यह भी कहा था कि उन्होंने उर्दू सीखने की कोशिश की थी।
  • यूपीएससी परीक्षा में उसका वैकल्पिक विषय इतिहास था.

येभी पढ़े: लखनऊ में घूमने वाली जगह

निष्कर्ष:

उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट Shruti Sharma IAS Biography ) पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद है तो अपने सभी दोस्तों के साथ भी जरूर सेयर करें।

अगर इस पोस्ट से संबंधित आपकी कोईभी प्रतिक्रियाएं है, तो Contact Us पेज में जाकर हमें तुरंत ईमेल करें। या कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रियाएं लिखें। हमें आपके प्रतिक्रियाओं का इंतजार रहेगा.

अन्य पढ़े:

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल FAQs-

Q – श्रुति शर्मा का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

Ans – श्रुति शर्मा का जन्म उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हुआ था।

Q – श्रुति शर्मा कौन हैं?

Ans – श्रुति शर्मा एक भारतीय महिला हैं जिन्होंने UPSC सिविल सेवा 2021 AIR रैंक 1 के साथ टॉप किया है।

Q. श्रुति शर्मा से कहाँ से पढ़ाई की थी।

Ans – जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI)

Q. What is the age of Shruti Sharma IAS officer?

Ans – IAS Shruti Sharma Date of BirthJuly 5, 1994

यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद!

Leave a comment