टीवर्स चाय वाली अवनी त्रिपाठी का जीवन-परिचय Teaverse Chai Wali Avani Tripathi Biography in Hindi

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर में दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के पंत पार्क के सामने एक लड़की चाय का स्टाल लगाती है जो आज पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि उसने अपने स्टॉल का नाम ‘टीवर्स’ रखा है और इस Teaverse Chai Wali का रियल नाम अवनी त्रिपाठी Avani Tripathi है यह अभी  ग्रेजुएट के साथ साथ चाय का स्टॉल खोल दिया जो आज एक बड़े स्टार्टअप के तौर पर उभर कर हमारे सामने आरही है।

आज के इस पोस्ट Teaverse Chai Wali Avani Tripathi Biography in Hindi में हम आपको बताएँगे टीवर्स चाय वाली अवनी त्रिपाठी की जीवनी, आयु, परिवार, प्रेमी, शिक्षा,आय, संपत्ति, करियर जर्नी के बारे में बताएंगे।

Teaverse Chai Wali Avani Tripathi Biography in Hindi
Teaverse Chai Wali Avani Tripathi Biography in Hindi

टीवर्स चाय वाली अवनी त्रिपाठी का जीवन-परिचय Teaverse Chai Wali Avani Tripathi Biography in Hindi

टीवर्स चाय वाली अवनी त्रिपाठी का जीवन परिचय कुछ इस परकार दिया गया है

पूरा नाम अवनी त्रिपाठी
निक नाम
जन्म 31/ 01 /2003
उम्र 19 साल
जन्म स्थान गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
व्यवसाय चाय बिज़नेस
जाति त्रिपाठी
धर्म हिन्दू

Teaverse Chai Wali Social Media Accout

 

Social Media Name User ID
Instagram Teaverse_gkp
FaceBook
YouTube
Email Teaversegkp@gmail.com

 

Avani Tripathi Birth, Place, Family

अवनी त्रिपाठी का जन्म 31 जनवरी 2003 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ. वर्तमान समय में अवनी त्रिपाठी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के पंत पार्क के सामने ‘टीवर्स’ नाम से चाय का स्टॉल लगाती है।

Read More – रतन टाटा जीवन परिचय

कूड़ाघाट के सिंघड़िया में रहने वाली अवनी त्रिपाठी ने बताया कि जब वह पहली कमाई लेकर घर गईं तो वह अपने माता-पिता का मुह मीठा कराया। तो घर वालो से खूब आशीर्वाद मिला है। अवनी रोजाना 200-250 चाय बिक जाती है। अकेले काम को करने में थोड़ी परेशानी हो रही थी तो प्रीति और सूरज को अपने स्टार्टअप से जोड़ा

पिता जल्दी अपडेट करेंगे
माता

जल्दी अपडेट करेंगे

प्रेमी कोई नहीं है
भाई जल्दी अपडेट करेंगे

 

Teaverse Chai Wali Avani Tripathi Education, Qualification

अवनी त्रिपाठी सिद्धार्थनगर विश्वविद्यालय में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं।

School ( स्कूल ) जल्दी अपडेट करेंगे
College ( कॉलेज ) जल्दी अपडेट करेंगे
Degree ( डिग्री ) सिद्धार्थनगर विश्वविद्यालय

 

Teaverse Chai Wali Avani Tripathi Career Journey

अवनी ने बताया कि 17-18 वर्ष तक इंटर की पढ़ाई, और फिर स्नातक पूरा करने में कम से कम 22-23 साल अस्सानी से निकल जाते हैं। उसके बाद नौकरी के लिए दर-दर भटकना पड़ता है। 25 साल के बाद लड़की की शादी कर दी जाती है। ऐसे में वो अपने भविष्य के लिए ज्यादा कुछ भी नहीं पाती हैं। इसलिए, खुद को आत्मनिर्भर  बनाने की पहल की है।

शुरुआत में आने जाने वाले लोगों द्वारा इन्हें काफी डिमोटिवेट किया गया कि एक लड़की होकर आप चाय बेच रही हो” “यह अच्छा काम नहीं है इस तरीके के कई आलोचनाएं इनको सुननी पड़ी परंतु Teaverse Chai Wali Avani Tripathi मन में ठान चुकी थी कि मुझे इसी काम को आगे बढ़ा कर अपना नाम को रोशन करना है और लोगों के सामने खुद को एक उदाहरण के तौर पर पेश करना है।

लगातार इस काम को करते रहने के बाद आज के समय में Avani Tripathi का नाम पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है आज यह प्रतिदिन ₹2,500 से ज्यादा की कमाई कर लेती हैं और कई बड़े बड़े स्टार यहां चाय पीने आ चुके हैं

चाय बना लेती हूं तो इसे ही चुना

अवनी चाय को स्टार्टअप के रूप में चुनने की वजह पूछे जाने पर अवनी कहती हैं कि कम-से-कम लागत में अच्छा मुनाफा होता है। चाय एक ऐसी चीज है जिसकी सुबह शाम या यूं कहे पूरे दिन किसी न किसी को जरूरत महसूस होती है। दूसरा अवनी मुस्कुराते हुए कहती है मुझे चाय के अलावा और कुछ बनाना भी नहीं आता है। अवनी ने कहा कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है। हमारी सोच ही किसी भी काम को छोटा या बड़ा बनाती है। अपने स्टार्टअप को ही अपना भविष्य बनाने की ठानी है।

Teaverse Chai Wali Avani Tripathi Achievement/ Net worth

अवनी त्रिपाठी को टीवर्स चाय वाली के कारण कई सारे अवार्ड मिल चुके हैं इन्हें कई बड़े-बड़े लोगो द्वारा सम्मानित किया गया है तथा इनकी एक यूनिक स्टार्टअप के लिए समय-समय पर कई अवार्ड मिले हैं।

आजकल तो Teaverse Chai Wali Avani Tripathi देश में एक चर्चा का विषय भी है की एक लड़की होकर चाय का स्टाल लगाकर लाखों रुपए की कमाई कर रही है और यह भारत में पहला महिलाओं के द्वारा शुरू किया गया स्टार्टअप है जिसकी इतनी चर्चा हो रही है।

अवनी त्रिपाठी अपने स्टॉल से रोज 2500₹  से 3000₹ तक कमाई करती है ये महीने का 75  से 90  हज़ार  तक कमा लेती है।

Daily Income 2500  से 3000 हजार
Monthly Income 75 से 90  हज़ार

 

आपको हमारे द्वारा लिखा गया  Teaverse Chai Wali Avani Tripathi Biography in Hindi  पोस्ट अच्छी लगी हो तो, Comment box में अपना प्यार जरूर दे और उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते है और इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर भी कर सकते हैं। वही अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल आता है। तो आप हमसे नीचे दिए गए कॉमेंट सेक्शन में सवाल पूछ सकते हैं.

FAQs-

Q – टीवर्स चाय वाली अवनी त्रिपाठी का जन्म कब और कहा हुआ?

Ans – अवनी त्रिपाठी का जन्म 31-01-2003 गोरखपुर शहर  में हुआ .

Q -Teaverse Chai Wali Avani Tripathi Net worth.

Ans – अवनी त्रिपाठी अपने स्टॉल से रोज 2500₹  से 3000₹ तक कमाई करती है ये महीने का 75  से 90  हज़ार  तक कमा लेती है।

 

Read More – 

Leave a comment