TATA, कंपनी  Bisleri का पानी बेच सकती है

टाटा अपने कारोबार को बढ़ाना में जुट चुके है. इसके तहत अब एक और बड़ी डील की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है.

Tata बोतलबंद पानी बेचने वाली दिग्गज कंपनी बिसलेरी (Bisleri) को खरीदने जा रहा है

और इसका सौदा अनुमानित 6,000 से 7,000 करोड़ रुपये में पूरा हो सकता है.

आजन के समय में भारत में बोतलबंद पानी का बाजार बहुत बड़ा है।

। मार्केट रिसर्च और एडवायजरी टेकसाई रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2021 में इसका बाजार लगभग 243 करोड़ डॉलर (19315 करोड़ रुपये) का था।

उद्योगपति रमेश चौहान अब करीब 82 वर्ष के हो चुके हैं और हाल के दिनों में उनका स्वास्थ्य भी अब ठीक नहीं रहा है.

देश में पैकेज्ड वाटर का मार्केट करीब करीब 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का है. इसमें से करीब 60 फीसदी हिस्सा असंगठित है.