FIFA World Cup 2022 फीफा वर्ल्ड कप का पहला मैच आज रात 9.30 बजे:32 टीमें, एशिया की 6, जानिए सबकुछ

FIFA World Cup 2022 आज से 22 वें फीफा वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है। इसमें दुनियाभर की 32 टीमें हिस्सा लेंगी।

FIFA World Cup 2022 अब तक खेले गए सभी फीफा वर्ल्ड कप जून और जुलाई के महीने में खेले गए हैं, लेकिन इस साल कतर के क्लाइमेट और गर्मी को देखते हुए अबकी बार वर्ल्ड कप नवंबर और दिसंबर में रखा गया है।

FIFA World Cup 2022 पहला वर्ल्ड कप 1930 में उरुग्वे में खेला गया था और इसे मेजबान टीम उरुग्वे ने ही जीता था।

FIFA World Cup 2022 1942 और 1946 में वर्ल्ड वॉर के कारण वर्ल्ड कप नहीं हो पाया था, लेकिन इसके बाद हर चार साल के अंतराल पर फीफा वर्ल्ड कप खेला जाता है।

कहां होगी ओपनिंग सेरेमनी वर्ल्ड कप का पहला मैच कतर और इक्वेडोर के बीच भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे से होगा

कहां होगी ओपनिंग सेरेमनी वहीं, ओपनिंग सेरेमनी भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे दोहा से 40 किलोमीटर दूर अल - बेत स्टेडियम में होगी।

कौन करेगा परफॉर्म ओपनिंग सेरेमनी का मुख्य साउथ कोरिया का बैंड BTS है। BTS के मेंबर जंगकुक वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी में पहली बार परफॉर्म करने वाली है

कौन करेगा परफॉर्म इसके साथ ही अमेरिकी बैंड ब्लैक आइड पीज, कोलंबियन सिंगर जे बल्विन, नाइजीरियन सिंगर पैट्रिक ननेमेका ओकोरी और अमेरिकन रैपर लिल बेबी भी भोत बड़ा परफॉरमेंस देंगे।