शेयर बाजार से भारी पैसा कैसे कमाए? How to Earn Money from Stock Market?

आज के इस समय में शेयर मार्केट को लेकर लोगों के बीच बहुत सी ग़लतफ़हमी और भ्रम फैला हैं। कुछ लोगों को लगता हैं की शेयर मार्केट से एक ही दिन में करोड़ पति बन जाते हैं। तो वही कुछ लोगों को शेयर मार्केट जुआ लगता हैं। इन्ही सब भ्रम को आज के इस आर्टिकल में दूर करेंगे और जानेंगे कि कैसे आप शेयर बाजार से पैसे कमा सकते हैं? इन सबसे पहले मेरा सवाल हैं कि क्या आप भी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं या फिर करना चाहते हैं?

अगर आपका जबाब हाँ हैं तो यह आर्टिकल आपकी मदद कर सकता हैं।  इस आर्टिकल जरिये हम समझेंगे कि शेयर मार्केट का शुरू से लेकर आखिरी तक खेल है क्या? क्योंकि कई लोग इस खेल को बिना जाने इसमें उतर जाते है, और फिर बाद में बहुत ज्यादा परेशान होते रहते हैं। मैं गैरैन्टी देता हूँ कि इस How to Earn Money from Stock Market? आर्टिकल को पढ़कर आप पूरा खेल बहुत ही आसानी से आपके समझ में आ जाएगा और आप इससे बहुत ज्यादा फायदा उठा सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।

 

शेयर बाजार से भारी पैसा कैसे कमाए? How to Earn Money from Stock Market?
शेयर बाजार से भारी पैसा कैसे कमाए? How to Earn Money from Stock Market?

 

शेयर बाजार की शुरुआत कैसे होती हैं ?

सबसे पहले समझते हैं कि आखिर यह शेयर मार्किट का खेल की शुरुआत कहाँ से होती है। एक व्यक्ति के मन में एक विचार आता है कि मेरे पास लोगों की समस्या का बहुत अच्छा उपाय है और मैं उसे अपना धंधा या बिज़नेस बना सकता हूँ। उस व्यक्ति ने एक कंपनी की शुरुआत की और उस व्यक्ति को मान लेते हैं धीरूभाई अंबानी।  जिन्होंने रिलायंस की शुरुआत की थी। अब शुरू में रिलायंस इतना बड़ा नहीं था, सिर्फ एक छोटे से कमरे में था अब ये धंधा वहीं पर चल रहा था।

धीरे धीरे करके ये धंधा आगे बढ़ने लगा धंधा करने लगा लगभग चार से पांच साल इस धंधे को हो गए और इस धंधे में एक बड़ा रूप ले लिया। कई सारे काम इसके अंदर होने लगे और समय बढ़ता गया। यह कंपनी और प्रॉफिट देता गया और  धंधा धीरे धीरे करके और ज्यादा बड़ा हो गया। लेकिन एक समय आया जब इन लोगों को पैसे की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ने लगी। फायदा अच्छा हो रहा था, लेकिन अपने धंधे को पुरे देश में बढ़ाने  के लिए काफी बड़े अमाउंट की जरूरत पड़ी। पैसा तो इनके पास था

लेकिन इतना नहीं था जीतने में ये पूरी दुनिया में या पूरे इंडिया में बढ़ सके और इसी पैसे की कमी को पूरा करने के लिए एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जाती है शेयर मार्केट में फिर वहाँ पर जाकर वो अपने आप को बीएससी (Bombay Stock Exchange ) , एनएसई(National Stock Exchange) या फिर दोनों में ही लिस्टेड करवाती है और वहाँ पर ही खेल शुरू होता है।

इसके बाद ही कंपनी पब्लिक कंपनी बन जाती है। उसके बाद कंपनी के जीतने भी शेयर होल्डर है, मतलब जिनके पास भी जितनी भी इक्विटी है, उनके हिसाब से जीतने भी शेयर है ये लोग अपने इक्विटी को लोगों को बांटना शुरू करते हैं। अब इस बात को आप आजकल बहुत ही आसानी से समझ सकते हैं कि जितनी भी कंपनी लिस्टेड होती है। वह अपने एक एक शेयर का एक दाम फिक्स करती है। अब इन सारे के सारे शेयर्स को कंपनी एक बार में लोगों को बेच देती है और यहाँ से अपने पैसे जुटा लेती है। इसी तरीके से शेयर बाजार की शुरुआत होती हैं।

शेयर बाजार में आप कैसे आ सकते हैं ?

अगर आपको शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करना हैं, तो सबसे पहले आपको इस खेल में उतरने से पहले अपने आप से पूछना होगा कि आप इस खेल में कैसे आना चाहते हैं? सबसे जरुरी सवाल यही है अब यहाँ पर आप अपने आप से पूछिए कि इस शेयर बाजार में आप फुल टाइम आना चाहते हैं या फिर आप पार्ट टाइम आना चाहते हैं? मतलब अपने जॉब या फिर धंधे के साथ आना चाहते है? इसका क्या मतलब हुआ ?कुछ लोग इस धंधे में ऐसे हैं,

जो पूरा टाइम यही काम करते हैं और इसी को उन्होंने अपना धंधा या बिज़नेस बना लिया है। इसका मतलब क्या हुआ की वो दिन भर सिर्फ और सिर्फ शेयर मार्केट में ही काम करते हैं। इसके अलावा कोई और काम नहीं करते हैं और दूसरे प्रकार का व्यक्ति जो पार्ट टाइम इस काम को कर सकता है। वो कैसे हो सकता है की मान लीजिए कोई एक व्यक्ति जॉब कर रहा है, उसको वहाँ से कुछ पैसा बच रहा है तो वो उसे शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर सकता है।

यदि कोई व्यक्ति काम करता है, स्टूडेंट है या फिर वो जॉब करता है तो वो इसके अंदर कैसे आ सकता है या कैसे उसको काम करना चाहिए ? उसे समझ लेते हैं सबसे पहला व्यक्ति खुद इसमें डाइरेक्ट इन्वेस्टमेंट कर सकता है। बिना किसी की मदद के यदि वो अच्छा ज्ञान रखता है, कंपनीस को ऐनालाइज करता है, बहुत अच्छे से पढ़ाई करता है

तो फिर वो खुद भी डाइरेक्ट इन्वेस्टमेंट कर सकता है। दूसरा तरीका ये हो सकता है की वो इनडाइरेक्ट इन्वेस्ट करे जैसे की म्यूचुअल फंड अपनी रेसिपी बनवा लें और किसी दूसरे फंड मैनेजर को ये रिस्पॉन्सिबिलिटी दे दे की मेरा ये पैसा है आप अपने ज्ञान के अकॉर्डिंग इसमें पैसा लगाते रहिये या फिर तीसरा वो स्मॉलकेस में भी इन्वेस्ट कर सकता है।

शेयर मार्केट में पैसा कहाँ लगाए ?

शेयर बाजार में उतरने के बाद लोगों का सबसे पहले यही सवाल होता हैं कि हम  अपने पैसों को कहाँ लगाना चाहिए? देखा जाय तो सबसे महत्वपूर्ण सवाल है। निवेश  करने का एक बहुत ही महत्वपूर्ण और एक बहुत ही आसान सा नियम है, कि आप जिन भी चीजों को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं, प्रतिदिन इस्तेमाल करते हैं या जिन चीजों को आप खरीदते हैं, उन चीजों की कंपनी के बारे में बहुत अच्छी जानकारी निकालें कि वो क्यों लोकप्रिय है, वो क्यों आगे जा रहे हैं और उन्हीं के स्टॉक्स में आप इन्वेस्ट कर सकते हैं।

शेयर मार्केट से पैसे कमाते हैं ?

सबसे बड़ा सवाल हैं कि लोग शेयर मार्केट में पैसा कमाते हैं या फिर डुबाते है ? तो चलिए इसका जबाब जानते हैं। कोई व्यक्ति शेयर मार्केट से पैसे कमाएगा या फिर उसका पैसा डूब जाएगा? वहाँ सारी रिसर्च और समय पर आधारित करता है। लेकिन एक बात यहाँ पर पक्की है कि लंबे समय के लिए जिस भी व्यक्ति ने पैसा लगाया है और लंबे समय का मतलब है दस साल, पंद्रह साल, बीस साल या तीस साल के लिए लगातार इन्वेस्टमेंट की है। उसे जरूर फायदा हुआ है।

अब यहाँ पर मैं आपको एक उदहारण से समझाता हूँ रिलायंस कंपनी का शेयर 2002 में मात्र 53 रूपए का था। और अभी चल रहा है 2022 और इस बीस साल की समय में रिलायंस का शेयर आज 2500 के ऊपर हो चुका है। रिलायंस का शेयर शुरुआत में सिर्फ 53 रुपये का था और जिस व्यक्ति ने उस 53 रुपये के शेयर को एक शेयर को खरीदा होगा और उसे यदि रख के रखा होगा तो उस एक शेयर की कीमत आज आप देख सकते हैं। इसका मतलब बीस साल के अंतर में यदि हम देखे तो उस शेर का प्राइस बढ़ा ही हैं।

अब जरूरी नहीं है की इतनी ग्रोथ पाने के लिए इतने लंबे समय का इंतजार करना ही पड़े यहाँ पर एक और उदहारण देता हूँ अदानी ग्रीन एनर्जी का जिसका 2018 जून में भाव था मात्र 29 रुपए लेकिन जब आप इसे आज चेक करेंगे यहाँ पर स्क्रीन पर आपको दिख रहा होगा तो इसका भाव 2000 रुपए के ऊपर पहुँच गया हैं। 29  रुपए का शेयर तीन चार साल के अंदर बन गया है 2000 रुपए। इससे हमको एक सीख मिलती हैं कि अगर आप शेयर बाजार से पैसे कमाना चाहते हैं ,तो कंपनी का रिसर्च के साथ लंबे समय तक बने रहना चाहिए।

Read More – Stock Market Futures

शेयर मार्केट में पैसे कैसे निवेश करें ? How to Earn Money from Stock Market?

अगर आपके पास अच्छी कंपनी के शेयर्स हैं जैसे एशियन पेंट, बर्जर पेन्ट, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड, नेस्ले इंडिया तो इससे अच्छा कोई इन्वेस्टमेंट नहीं है। चाहे आप एफडी में, गोल्ड में, पीपीएफ में या प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करे ,शेयर बाजार में आपको इन सबसे अच्छे रिटर्न्स ही मिलते हैं। अच्छी कंपनी के शेयर शोर्ट टर्म में भले ही थोड़े बहुत नीचे जाए, लेकिन लॉन्ग टर्म में ये हमेशा ऊपर ही जाते हैं। इसलिए अगर आपने अभी तक स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना शुरू नहीं किया है,

तो आपको आज से ही इन्वेस्ट करना शुरू कर देना चाहिए स्टॉक मार्केट में शुरुआत करने के लिए आपको एक डीमैट अकाउंट की जरूरत पड़ेगी। जैसे की बैंक में पैसे रखने के लिए एक अकाउंट ओपन किया जाता है। वैसे ही कम्पनीज़ के शेयर्स को होल्ड करने के लिए एक अकाउंट ओपन किया जाता है उसको कहा जाता है डीमैट अकाउंट। मार्केट में काफी सारे स्टॉक ब्रोकर्स अवेलेबल है जिनके साथ आप अपना डीमैट अकाउंट ओपन कर सकते हैं।

डिमैट अकाउंट को खोलने के लिए आपको अपने सभी निजी जानकारी को जिस भी ब्रोकरेज कंपनी के साथ डिमैट अकाउंट खोलना चाहते हैं। उनके साथ वह सभी जानकारी साझा करना पड़ता है। ताकि वह जान सके कि आपके साथ आगे चलकर किसी भी प्रकार का परेशानी न हो। डिमैट अकाउंट किस तरीके से खोला जाता है ? इसके बारे में आप यूट्यूब पर किसी भी वीडियो को देख सकते हैं।

शेयर मार्किट से  कैसे पैसे कमाए?

  • शुरूआत समझदारी से करें
  • भविष्य को देखकर ही निवेश करें
  • भावनाओं पर संयम रखें
  • लालच से दूर रहें
  • कभी भी एक ही सेक्टर में ज़्यादा निवेश ना करें
  • हमेशा अपडेट रहें
  • कम दाम के शेयर खरीदना
  • अफवाहों से बचे

FAQs-

शेयर बाजार के बारे में सबसे अधिक पूछे जाने वाले प्रश्न

शेयर बाजार से भारी पैसा कैसे कमाए ?

अगर आप शेयर मार्केट से अच्छी कमाई करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपके पास लाखों रुपए होने चाहिए या आप थोड़े थोड़े पैसे को 10 से 15 सालों तक लगातार निवेश करते रहिए आखिरी में आपको बहुत बड़ा रिटर्न मिलेगा।

भारत में कुल कितने शेयर बाजार?

भारत में छोटे और बड़े को मिलाकर कुल 21 स्टॉक एक्सचेंज है। जिनमें बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 2 सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज है।

एक शेयर कितने का होता है?

एक शेयर का दाम अलग-अलग कंपनियों के शेयर का अलग-अलग दाम होता है। यह उस पर निर्भर करता है कि कंपनी कितनी बड़ी कंपनी है।

शेयर कब खरीदना चाहिए?

शेयर मार्केट में शेयर कब खरीदना चाहिए इसका जबाब शेयर मार्केट के दिग्गज निवेशक वारेन बफेट बताते हैं कि जब पूरा बाजार डरा हुआ है। तब शेयर को खरीदना चाहिए।

लंबे समय के लिए कौन सा शेयर खरीदे?

अगर आपको लंबे समय तक शेयर बाजार में निवेश करना है, तो आपको यह कोशिश करना चाहिए कि आप लार्ज कैप कंपनियों के शेयर खरीदे ताकि उनके डूबने का गुंजाइस बहुत कम हो।

निष्कर्ष :

मुझे उम्मीद है कि आपको How to Earn Money from Stock Market? शेयर मार्केट में किस तरीके से निवेश करना है या शेयर बाजार की छोटी-छोटी जानकारी आपको समझ में आ गई होगी। अगर आपको यह जानकारी पसंद आती है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आपके मन में और भी कोई सवाल है, तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में क्लिक करके अपना सवाल पूछ सकते हैं। हम उस सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे धन्यवाद

Leave a comment