नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय निबंध | Narendra Modi Biography in hindi

नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय निबंध (Narendra modi Biography in hindi)

नरेंद्र मोदी जी ऐसी सख्शियत में से एक है, जोकि देश हो या विदेश सभी जगह पूरे प्रसिद्ध हैं. मोदी जी हमारे देश के 15 वें प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत है. सन 2014 और फिर 2019 के आम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर मोदी जी ने एक ऐतिहासिक जीत हासिल कि. मानो पुरे देश में मोदी लहर सी आ गई, मोदी जी पर पूर्ण विश्वास रखे है कि वो उन्हें उज्जवल भविष्य देंगें. स्वतंत्रता के बाद ऐसी जीत हासिल करने वाले ये भारत के पहले प्रधानमंत्री बने.(Narendra modi Biography in hindi)

लगातार दूसरी बार मोदी जी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आये. प्रधानमंत्री बनने के पहले से लेकर बाद तक इन्होंने भारत देश के विकास के लिए कई सारे महत्वपूर्ण कार्य किये. हालाँकि मोदी जी पहले  बहुत से विवादों में भी घिरे पाए गए हैं, लेकिन इनकी नीतियों की हमेशा प्रशंसा की जाती रही है. मोदी जी ने अपने जीवन में क्या–क्या महान कार्य किये हैं एवं इनका अब तक का जीवन कैसा रहा है यह सभी बातें आज हम इस पोस्ट Narendra Modi Biography In Hindi के माध्यम से आप तक पहुँचाने का  प्रयास कर रहे हैं.

नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय 

परिचय बिंदु (Introduction Points)परिचय (Introduction)
पूरा नामनरेंद्र दामोदरदास मोदी
अन्य नाम मोदी जी, नमो
पेशा राजनेता
राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी
जन्म तिथि 17 सितंबर, 1950
उम्र 68 साल
जन्म स्थान वडनगर, बॉम्बे स्टेट (वर्तमान में गुजरात), भारत
राष्ट्रीयता भारतीय
गृहनगर वडनगर, गुजरात, भारत
धर्म हिन्दू
जातिमोध घांची (ओबीसी)
ब्लड ग्रुप A+
पता 7 रेस कोर्स रोड, नई दिल्ली
वैवाहिक स्थितिविवाहित
शैक्षणिक योग्यता)पोलिटिकल साइंस में बीए एवं एमए
राशि कन्या
कद 5 फुट 7 इंच
वजन 75 किलोग्राम
आंखों का रंगकाला
बालों का रंग सफ़ेद
भारत के प्रधानमंत्री के रूप में वेतन 1 लाख 60 हजार रूपये प्रति माह और साथ ही अन्य भत्ता
नेट वर्थ 2.28 करोड़ रूपये
कार संग्रह इनके नाम पर कोई कार रजिस्टर नहीं है
Narendra Modi Biography in hindi

मोदी जी का शुरूआती जीवन एव जन्म

नरेंद्र मोदी जी बहोत ही दयालु तथा उदार वक्ति है| यह एक नेकदिल इमानदार पर्दार्सीत एव बड़े और अच्छे फैश्ले लेने का समर्थन रखते है इनको वक्तित्व एव चरित्र के वजह से ही वे इतने आगे बड़े इनके परिवार की दैनिक स्थिति काफी अच्छी नही थी. इनके पिता एक छोटे वैपारी थे और जो भी कमाते थे उशी से उनके परिवार का पालन पोषण हुआ करता था फिर मोदी जी ने अपने परिवार का आर्थिक सहयोग करना का प्रयाश करना चाहा और अपने भाई के साथ मिल कर चाय बेचना सुरू किया तथा उश्के बाद स्टेशनो एव रेल के डिब्बो में भी चाय बेची इन्हों ने सभी बाधाओ को पार करते हुए सभी मुश्किलों को अवसरो में बदल दिया |

नरेंद्र मोदी जी के परिवार का परिचय Narendra Modi Family

नरेंद्र मोदी जी के परिवार का परिचय (Family Introduction of Narendra Modi)

नरेंद्र मोदी जी का विवाह

नरेंद्र मोदी जी का विवाह पारंपरिक तरीके से 18 वर्ष की उम्र में 1968 में हुआ इनकी पत्नी का नाम जसीदा बेन है  इनका वैवाहिक जीवन बहोत अच्छा नही बीता और कुछ समय बाद वो अपने पत्नी से अलग हो गये Narendra Modi Wife History in hindi

राजनीतिक करयर की सुरुआत 

कालेज की पढाई ख़तम करने के बाद मोदी जी भरिये विध्याले परिषद में शामिल हो गये उश्के बाद आर.एस.एस (रास्ट्रीये स्वय सेवक संघ) में भी शामिल हुए तथा उश्मे भी अपनी अच्छे भूमिका निभाई इसके बाद बहोत ही संघर्ष करने के बाद इन्हों ने अपने आप को राजनिति में आने के लिए तयार किया इसके बाद मोदी जी राजनितिक कार्यकर्ता के रूप में राजनीती में शामिल हुए| आर.एस.एस के दवरा ही मोदी जी ने 1885 में भारतीय जनता पार्टी में आने के बारे में सोचा और 1887 में ही ये भारती जनता पार्टी में शामिल हो गए|

राजनितिक करियर 

1887 में मोदी जी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए और अपनी भारतीय जनता पार्टी को बहोत ही वैवस्थित ढंग से सहारा एव मजबूत बनाया और यह्री से उनके वैक्तित्व में बालाव आया और भाजपा की जीत हुई इसके कुछ समुक्च मोदी जी ने गुजरात में अपनी पार्टी की काफी मजबूत बनया और अपनी जीत हासिल की और ये गुजरात के मुख्मंत्री बने ये काफी अच्छे सवभाव एव सफलतापूर्वक कार्यरत रहे|

नरेंद्र मोदी जी मुखमंत्री के रूप में कार्यरत 

मोदी जी के अच्छे सव्भाव और सूझ-बूझ के वजह से ही भारती जनता पार्टी को आगे बढाया और ये पहली बार जब गुजरात के मुख्मंत्री पद पर रहे तो इन्हों ने अपने राज्य में काफी बड़े बड़े काम किये और ये आगे बढ़ते रहे मोदी जी अपने अच्छे कामो के कारण इनको सफलता मिलती गई और वे तीसरी और चौथी बार भी मुख्मंत्री पद का कार्य संभाला और आगे बढ़ते गए |

नरेंद्र मोदी जी परधानमंत्री के रूप में

परधानमंत्री बन्ने के बाद लोगो को नरेंद्र मोदी जी से काफी उम्मीद होने लगी उनके अच्छे कामो को देख्त्ये हुए और आम जनता की परेशानियों को समझते और उनका निवार्रण करने के लिए नये नये योजना की सुरुवात भी की नरेंद्र मोदी जी राज्यों के निर्माड और भविष के लिए बहोत साडी योज्नावो का भी निर्माड किया और देश के विकाश के कामो पर भी पूरा ध्यान दिया नरेंद्र मोदी जी अपने काम और सफलता की वजह से दुसरी बार परधानमंत्री का चुनाव पूरे मतों से विजय किया मोदी जी के कामो से जनता बहोत खुश थी और मोदी जी भी सभी को साथ लेकर चलना चाहते है जैशे सबका साथ सबका विकाश 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की योजना

नरेंद्र मोदी जी ने ऐसी बहोत सी योज्नावो को बनया है जिस्से गरीब जनता और किशानो को बहोत राहत मिल सके:-

  • स्वच्छ भारत अभियान
  • परधानमंत्री जन धन योजना
  • परधानमंत्री उज्जवल योजना
  • परधानमंत्री फशल बिमा योजना
  • मेक इन इंडिया योजना
  • सुकन्या समृधी योजना
  • परधानमंत्री आवश योजना

इसी प्रकार और भी बहोत सी योजनोओ को बनया और जिससे गरीब किसानो की फशल का भी हिशाब हो सके गरीब लोगो का खता खुलवाया ताकि गरीब लोग कुछ बचत कर सके और जन धन खाते के अंतर्गत बीमा की भी योजना बनाई गई, उजवल योजना के तहत सभी गरीब परिवार को गैश का  कनेक्सन दिलवाया, और कौशल विकाश योजना के तहत सीखो और कामव की योजना का भी लाभ दिया परधानमंत्री आवश योजना के तहत लाखो की संख्या में लोगो को आवश भी पर्दान किये इस सबके बावजूद नोटबंदी करके कला धन जो बहोत से लोगो में छुपाया था

वो भी सामने ला दिए और जो भारतीय धन भारत से बहार विदेश में छिपा था वो भी सामने  आगया इस नोटबंदी जैशे बड़े फैश्ले ने एक इतिहाश बना दिया इस नोटबंदी के अंतर्गत 500 एव 1000 के पुराने नोट को बंद करके 2000 वा 500 के नये नोट चलन में जारी किये|

कोरोनाकाल

कोरोना काल जैशे भयंकर बीमारी ने जब पूरे देश भर में फ़ैल गई थी तब भी नरेंद्र मोदी जी ने बहोत ही सहाश के साथ सबका मनोबल बढ़ते हुए लोगो को घरो में रहने को कहा तथा लॉकडाउन जैसा कड़ा फैसला लिया और गरीब लोगो को राशन और पैसा दे कर गरीब मजूर लोगो की मदद की|

नरेंद्र मोदी जी का वैक्तित्व

इनका वैक्तित्व काफी प्रभाव शाली रहा है ये बचपन से ही सहाश और पर्याशो से भरे है ये कभी भी हार नही मानते है और सिर्फ आगे बढ़ने में विश्वाश रखते है इन्होने स्वामी विवेकानंद जैसे महान वैयक्तित्व से सीखा और सफलतापूर्वक आगे बढ़ते रहे|

FAQ

Q : नरेंद्र मोदी का पूरा नाम क्या है?

Ans – इनका पूरा नाम श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी

Q :नरेंद्र मोदी का जन्म कब आता है?

Ans –रेंद्र मोदी का जन्म  17 सितंबर, को आता है

Q :नरेंद्र मोदी जी की पत्नी का नाम क्या है?

Ans – नरेंद्र मोदी जी का विवाह पारंपरिक तरीके से 18 वर्ष की उम्र में 1968 में हुआ इनकी पत्नी का नाम जसीदा बेन है  इनका वैवाहिक जीवन बहोत अच्छा नही बीता और कुछ समय बाद वो अपने पत्नी से अलग हो गये

Q : नरेंद्र मोदी के भाई बहन का नाम क्या है?

  • मोदी
  • अमृत मोदी
  • प्रहलाद मोदी
  • पंकज मोदी
  • वसंतीबेन हसमुखलाल मोदी

Q : नरेंद्र मोदी जी ने पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में किस दिन शपथ ग्रहण की थी ?

Ans : 7 अक्टूबर 2001

Q : नरेंद्र मोदी ने पहली बार प्रधानमंत्री पद के लिए किस दिन शपथ ग्रहण की ?

Ans : 26 मई 2014

Q : नरेंद्र मोदी पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री कब बने

Ans – 2001

अन्य पढ़े :

Leave a comment