Small Business Ideas In Hindi – कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस –

क्या आप अपना BUSINESS स्टार्ट करना चाहते है?

अगर आप SMALL BUSINESS IDEAS IN HINDI में जानकारी चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह आये है

Table of Contents

Business Ideas

आज के समय में कम पैसे लगा कर हर कोई अपना खुद का व्यापार सुरु करना चाहता है लेकिन कुछ लोगो को नया बिज़नस सुरु करने का कोई आईडिया नही रहता है वो समझ नही पाते है कि क्या बिज़नस स्टार्ट करे वो भी low investment में और कैसे बिज़नस सुरु किया जाये कुछ लोग नया बिज़नस सुरु करने से पहले ये सोचते है की हमको बहोत ज्यदा investment करने की जरूरत होगा लेकिन बहोत सा बिज़नस है जो कम लागत लगा कर बहोत अच्छा पैसा कमाया जा सकता है आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ कर Most Successful Small Business Ideas In Hindi की जानकारी ले सकते है|.

जो लोग नया बिज़नस स्टार्ट करना चाहते है उनके सामने बहोत सी BUSINESS OPPORTUNITIES है लकिन उनलोगों के पास बिज़नस करने का सही आईडिया नही होने की वजह से वो अपना बिज़नस स्टार्ट नही कर पाते है

आज हम आप की इन सब परेसनियो को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे चुकी हम आप को Small BUSINESS ideas in hindi में बिज़नस करने का पूरा ideas मिल जायेगा

Small Business Ideas बिज़नस की खाश बात ये है की आप को बहोत ज्यदा पैसा investment करने की जरूरत नही है कुछ काम को तो आप कुछ हज़ार रुपये लगा कर हे स्टार्ट कर सकते है.

1 Coffee Shop – कॉफ़ी शॉप

कॉफ़ी का बिज़नस यानि कॉफ़ी की शॉप खोलना या कॉफ़ी कैफ़े खोलना हमारे भारत में काफी लाभदायक हो सकता है आज पूरे भारत में अब तक तकरीबन 12% काफी पीने वालो की तादाद भारत म सामान्य रूप से ज्यदा हुई है और धीरे धीरे कॉफ़ी पीने वालो की संख्या बढती ही रहे गी इस कंडीशन में अगर आप एक कॉफ़ी का बिज़नस स्टार्ट करते है तो आप का ये बिज़नस भोत हे फ़ायदा देगा

अगर आप एक कॉफ़ी shop का बिज़नस स्टार्ट करते है तो सबसे पहले एक अच्छा लोकेशन चुन कर shop ओपन करे और अपने बिज़नस का अच्छा सा नाम रखे ताकि आप की एक ब्रांड वैल्यू भे बने shop में बैठने की और आराम से कॉफ़ी पीने की वेवस्था अची होनी चाहिये ताकि आप की shop का नाम हो और उसकी वजह से कस्टमर ज्यदा आये

ये एक low investmen बिज़नस का आईडिया है आप कॉफ़ी shop के अलावा कॉफ़ी कैफे या अपने हे कॉफ़ी shop में बर्गर फ़ास्ट फ़ूड आदि सामान रह सकते है

2   Grocery Shop Business – किराना shop 

किरान की दूकान बोलने में तो ये काम बहोत छोटा लग रहा है लकिन ये बिज़नस छोटा तो जरूर है लकिन बहोत अच्छा कमाइ वाला बिज़नस है अगर आप small बिज़नस के बारे में सोचते है तो किराना shop एक small बिज़नस का सबसे बड़ा हिस्सा है हम सभी लोग अपने घर की रोज़ मार्रा चीजों की जरूरत के लिए हम लोग किराना की दूकान पर जाते है

किराना की दूकान पर जाने से पहले हम सब ये देखते है की हमारे घर के आस पास किराना की shop हो तो वही जा कर समान ले ले  इस तरह अगर आप किरण की shop खोलना कहते है तो आप अपने आस पास के इलाको में जरूर देख ले की वहा पर और दूकान वाले लोगो ने कितना पूंजी लगा राखी है

किरानी की shop ऐशी होनी चाहिये की रोज़ मर्रा की साडी चीज़े आप की दूकान पर मिले आने वाला ग्राहक आप की दूकान से खली हाथ न कजये कभी भे और दुआं ऐशी होनी चाहिये जहा कस्टमर लोगो को खड़े हो कर सामन लेनी की जगह हो ताकि कस्टमर आराम से दूकान पर अ कर सामान खरीद सके  ये एक पर्कान का Village Based Business Idea भी कह सकते है ये छोटे गाओ कसबे में कम पूंजी के सहारे किराना स्टोर आसानी से खोला जा सकता है

3  Chips Making Business – चिप्स का बिज़नस

आम तौर पर हम सभी चिप्स का परियोग नास्ता के रूम में बहोत अधिक किया जाता है चिप्स खाना सभी तरह की उम्र के लोगो को बहोत पसंद आता है इसीलिए बाज़ार में आज कई तरह की कोम्पनिया चिप्स का बिज़नस बहोत ही अच्छे लाभ के साथ कर रही है आप घर पर ही आलू की चिप्स बना कर इसका व्यापार सुरु कर सकते है ये बिज़नस कम लगत में अधिक लाभ वाला व्यापार है घर बैठे चिप्स बनाने का वयापार को आप छोटे पैमाने पर भी बड़ी आसानी के साथ सुर कर सकते है

इस बिज़नस को करने के लिए आप साधारण आलु जो बाज़ार में मिलता है उसका इस्तेमाल करके चिप्स बना कर अपने शहर के विभिन दुकानों में जा कर बेच सकते है इस व्यापार को करने में लगत काफी कम पड़ती है और एक अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है.

4  Bakery business – बेकरी का बिज़नस

आज के समय में बेकरी का व्यापार सबसे अच्छा चलने वाला व्यापार है किव की रोज़ मर्रा की ज्र्रोरतो में से बेकरी का बना सामान हम सब जैसे बिस्कुट,ब्रेड,रोटी,केक, इत्यादि सभी समान हम सब अक्सर इस्तेमाल करते हे आज बेकरी का उत्पादन गाँव, शहर, महानगर सभी जगह काफी बड़े बड़े पैमाने पर किया जा रहा है

Bakery का business को हम छोटे पैमाने पर भी स्टार्ट कर सकते है ये बिज़नस आप एक दूकान में भी कर सकते है  बेकरी से बना सारा सामान आप डायरेक्ट बेकरी के कारखाने से कम दाम पर ला कर अपने दूकान में सारा सामान भर के आराम से आप अपना बेकरी का व्यापार स्टार्ट कर सकते है आज के समय में ये बिज़नस बहोत अच्छा फ़ायदा देने वाला व्यपार कहलाता है

5- Tea Business – चाय का बिज़नस

चाय का बिज़नस कहने में छोटा बिज़नस हो सकता है आज पूरे भारत में ही नही पूरे विश्व में चाय का बिज़नस बहोत ही अच्छा और काफी बड़े बड़े पैमाने पर किया जा रहा है चाय के बिज़नस छोटी लगत से स्टार्ट किया जा सकता है चाय का बिज़नस करने के लिए एक दूकान और कुछ चाय बनाने वाला सामान चाहिये और फिर बिज़नस स्टार्ट कम लगत लगा कर अच मुनाफा वाला बिज़नस है

चाय का बिज़नस स्टार्ट करने के लिए आपको नीचे दी गई कुछ चीज़े चाहिए

  • चाय की पत्ती
  • दूध
  • शक्कर
  • चाय बनाने के लिए वर्तन
  • चाय बनाने के लिए गैस का सिलंडर
  • चाय में डालने के लिए कुछ अच्छे मसाले

ये कुछ सामानों की मदद से आप चाय की दूकान कम लगत में भी स्टार्ट कर सकते है

अब आप के मन में ये ख्याल अ रहा होगा की चाय का बिज़नस कर के हम कितना फ़ायदा कमा सकते है तो मान लीजये आप रोज़ कम से कम 100 से 200 कप भी चाय बेचते हो तो एक कप चाय की कीमत 5 रुपया भी रखो तो 500 से 1000 रुपया का  बिज़नस होगा जिससे आप हर महीने कम से कम 15000 से 30000 महीना कमा सकते है

6 – Event Management (इवेंट मैनेजमेंट)

  • हमारा भारत त्योहारों का देश है जहाँ लोग शादी, विवाह , जन्मदिन और  छोटे-बड़े मौकों पर Event Organize करवाते रहते है|
  • इन त्योहारों और उत्सवो में हर लोग परेशान रकहते है की पूरा मैनेजमेंट कैसे होगा
  • जिस कारन वो लोग अकेले ये पूरा काम नहा कर पते है – उनकी यह परेशानिया आपके लिए बहोत अच्छा Small business idea है
  • आप इन लोगो के लिए एक तरह का Event Management Business शुरू कर सकते है|
  • आप एक Event Manager बनकर Event की पूरी तरह से व्यवस्था की जिम्मेदारी को संभल सकते है | जिसके बाद आप के द्वारा किये गए सरे खर्च में अपना लाभ% जोड़कर पूरा पेसा ले सकते है|
  • ये सब काम को करने के लिए वर्कर अस्सानी से भाड़े पर मिलते है जो पर डे के हिसाब से पेसा लेते है
  • इवेंट मैनेजमेंट एक बहोत अच्छा Business Model, जिस पर आप काम कर के अच्छा मुन्फा कमा सकते हैI

7 – Candle making (मोमबत्ती बनाना का बिज़नस )

  • मोमबत्ती बनाने का बिज़नस एक बहोत अच्छा और फैदेमंद बिज़नस है|
  • आज बाज़ार में मोमबत्ती की सबसे ज्यादा डिमांड है घर को सजाने और अनेक कार्य को करने में इसकी भोत हे ज्यदा डिमांड हो चुकीं है

  • आजकल के समय में बड़े – बड़े पार्टी , शादी विवाह की सजावट में बर्थडे पार्टी की सजावट में मोमबत्ती का बहोत पर्योग होता है
  • मोमबत्ती का  बिज़नेस स्टार्ट  करने के लिए आपको सिर्फ मोमबत्ती बनाने वाली मशीन लगाना होगा इस मशीन की लगत करीब करीब  10,000 रुपए है आप इसको घर के किसी भी कमरे में लगा कर असानी से मोमबत्ती का SMALL BUSINESS स्टार्ट कर सकते है और कम समय में अच्छा फ़ायदा कमा सकते है |

8 – Fast Food business (फ़ास्ट फ़ूड का व्यवसाय)

  • फ़ास्ट फ़ूड का बिजनेस एक Small business ideas list है जो शहर,गांव कसबे चाहे किसी भी जगह हो फ़ायदा ही दे कर जाये गा
  • आज के समय में फ़ास्ट फ़ूड की बिक्री सबसे ज्यदा है केव की ये सभी का पसंदीदा नसते का सामान बन चुका है
  • इस बिज़नस को करने के लिए भोत ज्यदा लगत तो नही लगती है कम बजट में भे इस बिज़नस को अस्सानी से स्टार्ट किया जा सकता  है

9 – Health Club (फिटनेस क्लब बिज़नस  )

आज के समय में किशी भी काम काज में कोई एक्टिविटी न होने ली वजह से अनेक तरह की लोग को बीमारियों का सामना करना पद रहा है सेहतमंद सभी को होना चाहिये यह अपने में एक अचीवमेंट है – और इसको आप 12 महीने चलने वाला बिजनेस कह सकते है!

फिटनेस Clubs जैसे

आप अपना खुद का फिटनेस क्लब खोल कर अपना small Business कर सकते है| इसमें आपके पास कुछ चीजो का ज्ञान होना चाहिये –

1- किसी फिटनेस फिल्ड  में अच्छा अनुभव हो|

किसी अच्छे लोकेशन पर बड़ीसि जगह हो जहा ये फिटनेस क्लब खोला जा सके 

जिसके बाद बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट के साथ आप अपने बिज़नेस को स्टार्ट कर सकते है और एक अच्छी खासी मंथली इनकम  कर सकते है|

10 – Electronic Store (इलेक्ट्रॉनिक स्टोर)

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टोर यानि बिजली से चलने वाले सामानों की दूकान ये थोडा सा ज्यदा इन्वेस्टमेंट वाला बिज़नस है हा लकिन ये बिज़नस बहोत हे फैदेमंद वाला बिज़नस है
  • आजकल इलेक्ट्रॉनिक आइटम  की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गयी है और आप भी एक इलेक्ट्रॉनिक स्टोर  खोलकर अच्छी आमदनी कर सकता है|
  • ये काम को करने के लिए आप को कोई विशासे ज्ञान की जरूरत तो नही होती है लकिन एक आचे लोकेशन पर आप का स्टोर  हो ताकि कस्टमर आसानी से आप की दूकान पर असके और सामान खरीद सके इस बिज़नस में फ़ायदा तो बहोत होता है लकिन स्टार्टिंग में थोडा अपनी मार्केटिंग करवानी पड़े गी ताकि ज्यदा से ज्यदा लोग आप के स्टोर के बारे में जान सके

Conclusion:

  • मेरे आज के इस आर्टिकल में मैंने आप को 10 सबसे अच्छे – Small Business Ideas in Hindi के बारे में बताने की पूरी कोशिश किया हु
  • कुछ बिज़नस आईडिया इस तरह है जो आप आसानी से घर बैठे भी कर सकते है जिसको (Home Business Ideas in Hindi)
  • अगर आपके पास ऐसा कोई बिज़नस आईडिया हो जो कम इन्वेस्टमेंट कर के ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता हो तो  कमेंट करके हमे जरूर बताये।
  • और इस आर्टिकल को अपने दोस्त के साथ भी शेयर करें ताकि वह भी अपने जीवन को एक नया रूप दे सके

मिलते है जल्द ही अगले आर्टिकल में।

धन्यबाद

 

Small Business Ideas In Hindi से जुड़े सवाल जवाब FAQ: –

Q यहां पर बताये गए सभी बिजनेस को सुरु करने के लिए कितने पैसे की अवासकता होगी?

Ans यहां पर जितने भी बिजनेस आइडियाज के बारे में बताया गया  है वो सरे बिज़नस को स्टार्ट क्जरने के लिए कम पूंजी की अवासकता होगी। कुछ एसा बिज़नस आइडियाज है जिशको स्टार्ट करने में हज़ार दो  हज़ार लगेंगे और कुछ बिज़नस आइडियाज है जहां लाख दो लाख का  इन्वेस्टमेंट करना होगा।

Q – हमको कौन सा बिजनेस करना चाहिए?

Ans आप कौन सा बिजनेस करना कहते है  ये आपके ऊपर निर्भर करता है है। यहां मैंने सिर्फ small business ideas के बारे में बतया है। और जिस बिज़नस में आप का अनुभव है वो सुरु करेंगे तो आप को आने वाले उच्च हे महीनो में बहोत अच फ़ायदा देने लगे गा

Q – बिजनेस के लिए कौन सा लाइसेंस चाहिए?

Ans हर एक बिज़नस के लिए अलग अलग लाइसेंस की आवश्यकता होती है। आप किस बिजनेस के बारे मे जानने को चाहते है वो कमेंट में बताए। हम उस बिज़नस के संबंधित एक आर्टिकल लिखकर पूरीजानकारी आप को प्रदान करदेंगे ।

सबसे अच्छा छोटा बिजनेस कौन सा है?

Candle making (मोमबत्ती बनाना का बिज़नस )

मोमबत्ती बनाने का बिज़नस एक बहोत अच्छा और फैदेमंद बिज़नस है|
आज बाज़ार में मोमबत्ती की सबसे ज्यादा डिमांड है घर को सजाने और अनेक कार्य को करने में इसकी भोत हे ज्यदा डिमांड हो चुकीं है

आजकल के समय में बड़े – बड़े पार्टी , शादी विवाह की सजावट में बर्थडे पार्टी की सजावट में मोमबत्ती का बहोत पर्योग होता है

मोमबत्ती का  बिज़नेस स्टार्ट  करने के लिए आपको सिर्फ मोमबत्ती बनाने वाली मशीन लगाना होगा इस मशीन की लगत करीब करीब  10,000 रुपए है आप इसको घर के किसी भी कमरे में लगा कर असानी से मोमबत्ती का SMALL BUSINESS स्टार्ट कर सकते है और कम समय में अच्छा फ़ायदा कमा सकते है |

सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

Tea Business – चाय का बिज़नस
चाय का बिज़नस कहने में छोटा बिज़नस हो सकता है आज पूरे भारत में ही नही पूरे विश्व में चाय का बिज़नस बहोत ही अच्छा और काफी बड़े बड़े पैमाने पर किया जा रहा है चाय के बिज़नस छोटी लगत से स्टार्ट किया जा सकता है चाय का बिज़नस करने के लिए एक दूकान और कुछ चाय बनाने वाला सामान चाहिये और फिर बिज़नस स्टार्ट कम लगत लगा कर अच मुनाफा वाला बिज़नस है!

चाय का बिज़नस स्टार्ट करने के लिए आपको नीचे दी गई कुछ चीज़े चाहिए

चाय की पत्ती
दूध
शक्कर
चाय बनाने के लिए वर्तन
चाय बनाने के लिए गैस का सिलंडर
चाय में डालने के लिए कुछ अच्छे मसाले

ये कुछ सामानों की मदद से आप चाय की दूकान कम लगत में भी स्टार्ट कर सकते ह
अब आप के मन में ये ख्याल अ रहा होगा की चाय का बिज़नस कर के हम कितना फ़ायदा कमा सकते है तो मान लीजये आप रोज़ कम से कम 100 से 200 कप भी चाय बेचते हो तो एक कप चाय की कीमत 5 रुपया भी रखो तो 500 से 1000 रुपया का  बिज़नस होगा जिससे आप हर महीने कम से कम 15000 से 30000 महीना कमा सकते है!

₹ 1000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें?

Chips Making Business – चिप्स का बिज़नस

आम तौर पर हम सभी चिप्स का परियोग नास्ता के रूम में बहोत अधिक किया जाता है चिप्स खाना सभी तरह की उम्र के लोगो को बहोत पसंद आता है इसीलिए बाज़ार में आज कई तरह की कोम्पनिया चिप्स का बिज़नस बहोत ही अच्छे लाभ के साथ कर रही है आप घर पर ही आलू की चिप्स बना कर इसका व्यापार सुरु कर सकते है ये बिज़नस कम लगत में अधिक लाभ वाला व्यापार है घर बैठे चिप्स बनाने का वयापार को आप छोटे पैमाने पर भी बड़ी आसानी के साथ सुर कर सकते है

इस बिज़नस को करने के लिए आप साधारण आलु जो बाज़ार में मिलता है उसका इस्तेमाल करके चिप्स बना कर अपने शहर के विभिन दुकानों में जा कर बेच सकते है इस व्यापार को करने में लगत काफी कम पड़ती है और एक अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है

कम खर्च में अच्छा बिजनेस कौन सा है?

सीमेंट की ईट बनाने का काम (Cemented Brick Manufacturing)

सीमेंट की ईट का इस्तेमाल भी कंस्ट्रक्शन के कार्यों में किया जाता है अर्थात घर बनाने, बिल्डिंग बनाने, पुल बनाने, सड़कों के किनारे इत्यादि में सीमेंट से बनी ईट का इस्तेमाल किया जाता है। Cemented Brick Manufacturing Business करना इसलिए लाभकारी हो सकता है क्योंकि constrcution का काम लगभग देश के हर कोने में चलते रहता है । और इस बिजनेस का सबसे बड़ा फायदा यह है की उद्यमी चाहे तो इसे बिना किसी मशीन के भी शुरू कर सकता है।
 
वह इसलिए क्योंकि सीमेंट की ईट बनाने के लिए सीमेंट पाउडर, रेता, बजरी एवं पानी की आवश्यकता होती है और इन्हें सिर्फ सांचों एवं मजदूरों की मदद से तैयार किया जा सकता है। सबसे पहले सीमेंट पाउडर, रेता, बजरी एवं पानी मिलाकर लोई तैयार करनी होती है और इस लोई को सांचों में डालकर सुखाने के लिए जमीन पर रख देना होता है लेकिन इस प्रक्रिया में इस बात का ध्यान देना आवश्यक है की ईट जमीन से चिपक न जाय।

सबसे अच्छा ऑनलाइन बिजनेस कौन सा है?

Small Business Ideas In Hindi

क्या आप अपना BUSINESS स्टार्ट करना चाहते है?
अगर आप SMALL BUSINESS IDEAS IN HINDI में जानकारी चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह आये है

2 thoughts on “Small Business Ideas In Hindi – कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस –”

Leave a comment