ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का जीवन परिचय
ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का पूरा नाम अवुल पाकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम, नाम से जाना जाता है. यह भारत के पूर्व राष्ट्रपति के साथ साथ एक शानदार वैज्ञानिक भी थे, Abdul Kalam Biography hindi ने 2002 से 2007 तक भारत के 11 वें राष्ट्रपति पद के रूप में कार्य किया. अब्दुल कलाम ने मुख्य रूप से (ISRO) और (DRDO) में एक अच्छे वैज्ञानिक के रूप में करीब चालीस से अधिक वर्ष बिताए.
यह भारत के सैन्य मिसाइल के विकास अभ्याश और नागरिक अंतरिक्ष कार्य के साथ बहोत मेंहनत के साथ जुड़े रहे. लॉन्च वाहन प्रौद्योगिकी और बैलिस्टिक मिसाइल के विकास करने पर उनके काम के लिए, उन्हें ‘द मिसाइल मैन ऑफ इंडिया’ का नाम दिया गया. एक वैज्ञानिक के रूप में उनकी उपलब्धियों और Abdul Kalam Biography Hindi योगदान के देखते हुए उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न पुरस्कार‘ से सम्मानित किया गया.

अब्दुल कलाम का जीवन
आज हम में अब्दुल कलम जी के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है. अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को धनुषकोडी गांव, रामेश्वरम, तमिलनाडु में एक मछुआरे एव मुस्लिम परिवार में हुआ था. उनकी माँ आशियम्मा एक गृहिणी महिला थीं और उनके पिता जैनुलाब्दीन एक स्थानीय मस्जिद के इमाम थे. इनके पिता अपनी नाव को किराये पर मछुआरों को देकर घर चलाते थे. कलाम जी के 3 बड़े भाई 1 बड़ी बहन थी कलम जी परिवार में सबसे छोटे थे.
अब्दुल कलाम जी की सुरुवाती शिक्षा रामेश्वरम में एलेमेंट्री स्कूल से हुई. यह अपने स्कूल के दौरान एक औसत छात्र थे. 1950 में कलाम जी ने B.S.C की परीक्षा St. Joseph’s College से पूरी की. इसके बाद 1954 – 1957 में (MIT) मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से एरोनिटिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया. बचपन में उनका सपना वे एक फाइटर पायलट बनना था, लेकिन उनका किसी वजह से यह सपना पूरा नहीं हो सका क्योंकि यहाँ केवल आठ पद उपलब्ध थे. और कलम जी IAF की परीक्षा उन्होंने नौवां स्थान हासिल किया था.
करियर की शुरुवात
वैज्ञानिक के रूप में सन 1960 में, उन्होंने ‘रक्षा अनुसंधान और विकास सेवा’ के सदस्य बन जाने के बाद ‘मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी’ से स्नातक की पढाई किया और वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान’ में एक अच्छे वैज्ञानिक के रूप में शामिल हुए. 1962 में अब्दुल कलामजी रक्षा अनुसन्धान को छोड़ कर भारत के अन्तरिक्ष अनुसन्धान में कार्य करने लगे. कलाम जी सबसे परषिद वैज्ञानिक विक्रम साराभाई के साथ मिलकर भी काम किया. अब्दुल कलाम जी को 1969 में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) में स्थानांतरित कर दिया गया.
अब्दुल कलामजी सन 1970 में ‘प्रोजेक्ट डेविल’ सहित और कई परियोजनाओं का अहम् हिस्सा थे. हालांकि प्रोजेक्ट डेविल परियोजना सफल नहीं रह पाई, फिर भी इन्हों ने 1980 में ‘पृथ्वी मिसाइल’ के विकास की नींव रखी थी. वह इस परियोजना से जुड़े भी थे.’
1983 में, कलामजी अपने डीआरडीओ के प्रमुख के रूप में वापश लौटे क्योंकि उन्हें (IGMDP) इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम का पूरी तरह से नेतृत्व करने के लिए कहा गया था.
मई 1998 में, कलामजी भारत द्वारा बनाया गया पोखरण 2nd परमाणु का परीक्षण करने में बहोत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इन परमाणु के परीक्षण की सफलता ने कलामजी को राष्ट्रीय का नायक बना दिया और उनकी लोकप्रियता को आसमान चुने लगी.
अब्दुल कलाम राष्ट्रपति के रूप मे
- सन 2002 में (NDA) National Democratic Alliance के द्वारा अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनया गया और जिसका सबने मिल कर पूरा समर्थन किया 18 जुलाई 2002 को ए.पी.जे अब्दुल कलाम ने राष्ट्रपति पद की शपतली. वे भारत के 11वें राष्ट्रपति बने
- कलाम जी राष्ट्रपति पद संभालने से पहले भारत-रत्न प्राप्त करने वाले भारत के तीसरे राष्ट्रपति थे.
- आज के युवा ए.पी.जे अब्दुल कलाम को अपना आदर्श मानते है. एक छोटे से गाँव में जन्म ले कर इनती ऊचाई तक पहुचना कोई आसान बात नहीं है. कैसे अपनी लगन, व कङी मेहनत और कार्यप्रणाली के बल पर असफलताओं को जूझते व झेलते हुए, आगे बढते रहे इस बात से हम सब को जरुर कुछ सीखना चाहिए.
अब्दुल कलाम जी का स्वाभाव
अब्दुल कलाम को बच्चों से बहुत प्यार है. वे हमेशा अपने देश के युवाओं को अच्छी सीख देते रहे, उनका कहना यह है कि अगर युवा चाहे तो पूरा देश बदल सकता है. देश के सभी लोग उन्हें ‘मिसाइल मैन’ के नाम ने बुलाया करते है. डॉ ए.पी.जे अद्बुल कलाम को भारतीय प्रक्षेपास्त्र में पितामह के रूप जाना जाता है.
अब्दुल कलामजी की रचनाये – Abdul Kalam Biography Hindi Books
डॉ ए.पी.जे अद्बुल कलाम की ये कुछ बुक्स, जिनकी रचना उन्होंने खुद की थी जिनका नाम निम्नलिखित है.
- विंग्स ऑफ़ फायर – ऑटोबायोग्राफी – (1999)
- इग्नाइटेड माइंड – (2002)
- ए मेनिफेस्टो फॉर चेंज –
- मिशन इंडिया
- इन्सपारिंग थोट – (2007)
- माय जर्नी
- एडवांटेज इंडिया
- यू आर बोर्न टू ब्लॉसम
- दी लुमीनस स्पार्क – (2004)
- रेइगनिटेड
- इंडिया 2020 – ए विशन फॉर दी न्यू मिलेनियम – (1998)
व्यक्तिगत जीवन
- कलमजी एक बहुत ही सरल व्यक्ति थे जो एक बहोत सरल जीवनशैली जीते थे. उनके पास कुछ संपत्ति थी – जिसमें उनकी प्रिय वीणा और पुस्तकों का एक संग्रह भी शामिल था. उसके पास टेलीविजन भी नहीं था.
- कलमजी ने शादी नहीं की. उन्हों ने अपने पूरे जीवन के दौरान अपने भाई-बहनों और उनके परिवारों के साथ घनिष्ठ संबंधकलम जी सभी धर्मों का सम्मान करते थे और अपनी इस्लामी प्रथाओं के अलावा हिंदू परंपराओं के अच्छे जानकार थे.
अब्दुल कलाम जी को मिले मुख्य अवार्ड
अवार्ड मिलने का साल | अवार्ड का नाम |
1981 | भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण. |
1990 | भारत सरकार द्वारा पद्म विभूषण |
1997 | भारत सरकार द्वारा देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया. |
1997 | इंदिरा गाँधी अवार्ड दिया गया |
2011 | IEEE होनोअरी मेम्बरशिप |
इसके अलावा उन्हें और बहुत सी यूनिवर्सिटी के द्वारा डोक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया.
मृत्यु (Death)
27 जुलाई 2015 को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट(IIM) शिलांग में एक लेक्चर देते हुए अचानक से उनकी तब्यत खराब होने के कारन वो जमीन पर गिर गए जिश्के बाद उनको शिलोंग के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया उनकी स्थिती काफी नाजुक होने के कारण उन्हें आई सी.यू.में रखा गया जिसके बाद कुछ समय में उन्होंने अपनी अंतिम साँसे ली और दुनिया से अलविदा कह दिया. इस दुखद खबर के भारत सर्कार उनके सम्मान में सात दिन का राजकीय शोक का एक ऐलान किया गया. 84 वर्ष की आयु में कलमजी दुनियाँ को अलविदा कह दिया .
म्रत्यु के बाद 28 जुलाई को उन्हें गुवाहाटी से दिल्ली, जहा उन्हे दिल्ली वाले घर में आम जनका के दर्शन के लिए रखा गया फिर उन्हें बाद उनके गाँव रामेश्वरम ले जाया गया जहाँ उसे 30 जुलाई 2015 को पूरे राजकीय सम्मान के साथ पेई करुम्बु मैदान में कलाम जी का अंतिम संस्कार हुआ.
FAQs –
Q – अब्दुल कलाम का पूरा नाम.
Ans – अब्दुल कलाम का पूरा नाम अवुल पाकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम, नाम से जाने जाते है.
Q – अब्दुल कलाम का जन्म कब हुआ.
Ans – अब्दुल कलाम जी का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को धनुषकोडी गांव, रामेश्वरम, तमिलनाडु में एक मछुआरे एव मुस्लिम परिवार में हुआ था.
Q – एपीजे अब्दुल कलाम के माता पिता का नाम.
Ans – ए.पी.जे अब्दुल कलाम के माता असिंमा और पिता का नाम जैनुलाब्दीन है
अन्य पढ़े: