उत्तर प्रदेश की राजधानी Places To Visit In Lucknow एकमात्र ऐसा शहर है जो अपनी बड़ी-बड़ी इमारतों के कारण जाना जाता है। जिसमें से बड़ा इमामबाड़ा भी एक बहोत महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक स्मारक है। यह इमामबाडा भूल भुलैया के नाम से भी जाना जाता है। इसका निर्माण कार्य आसफ-उद-दौरानी 1784 के दौरान करवाये था । इसे स्मारक को मरहूम हुसैन अली की शहादत की याद में बनवाया गया है।

ईरानी निर्माण कला शैली की बनी एक विशाल गुंबदनुमा इमारत देखने में अत्यंत खूबसूरत ऐव मनमोहनी है। इस इमारत की छत तक जाने के लिए इसमें अनेक सीढ़ियां बनी हुए है जो एक आम आदमी को भ्रमित ऐव डराने करने के लिए काफी हैं। अगर एक आम इंसान बिना किसी गाइड या सहायता के स्मारक में जाता है तो वह निश्चित ही रास्ता भूल जाएगा इसलिए इसका नाम भूल भुलैया रखा गया।
इस इमारत की और भी शोभा बढ़ाने के लिए इश्मे अनेक झरोखे एव खिडकिय बनाए गई हैं इस खिडकी की खाश बात ये है की इस किले में आने वाले सभी लोगो पर नजर रखा जा सकता है| किंतु प्रवेश करने वाले व्यक्तियों उन्हें नहीं देख सकता । और तो और दीवारों को इस तकनीकी से बनाया गया है कि दूर खड़ा व्यक्ति अगर थोडा भी फुसफुसाकर बात करता है तो स्पष्ट रूप से पूरा सुनाई देता है। आप कभी लखनऊ आए तो इसे जरूर देखें यह बहुत ही लाजवाब है।
Table of Contents
लखनऊ चिड़ियाघर Lucknow zoo
लखनऊ का चिडियाघर, शहर के बीचो बीच में है जो लगभग 72 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। यह जगह लखनऊ घुमने आने वाले लोगो के लिए बेहद खास है। मना जाता है , लखनऊ के चिडियाघर में हर साल लगभग दस लाख लोग घुमने आते है। इस चिडियाघर में हर परकार के जानवर पाएं जाते हैं जिनमें चिडियां, सरीसृप, और स्तनपायी सभी जानवर पाएं जाते है।
इस चिडियाघर में रॉयल टाइगर, शेर भेडिया, हिमालया काला भालू, गैंडा, काला हिरण, जेब़रा, मैना, एशियाई हाथी, जिराफ,विशाल गिलहरी और कई अन्य तरह के जानवर यहां पर देखने को मिल जाते है। और तो औरइ सके अलावा, हिरन, काला तीतर, सफेद बाघ और काले हिरन भी यहां देखा जा सकता है जो खास जानवर कहलाते है जो बहुत ही कम देखने को मिलते है।
Places To Visit In Lucknow के चिडियाघर में एक टॉय ट्रेन है जिसमें छोटे बच्चे और बड़े दोनों इस ट्रेन में बैठ कर पूरे चिद्याघर का आनंद उठा सकते है। इस ट्रेन में एक इंजन और दो डिब्बे लगे हुए है, इस रेल को रेलवे बोर्ड द्वारा लखनऊ के चिद्याघर को उपहार के रूप में दिया गया था। इस ट्रेन का ट्रैक 1.5 किलोमीटर का है। यह ट्रेन चंदेरपुरी स्टेशन से चलकर जू के सभी स्थानों से होकर गुजरती है जो पूरा चिद्याघर का दर्शन करवा देती है।
- 1-लखनऊ का चिड़ियाघर वह संस्था है जहां पर जीवित पशु पक्षियों को बहुत ही बड़ी संख्या में संग्रहित कर रखा जाता है।
- 2-यहाँ पर लोग पशु पक्षी को अच्छे से देख सके इसके लिए बहोत अच्छी व्यवस्था की गई है
- 3-इस चिद्याघर को नवाब वाजिद अली शाह जूलॉजिकल गार्डन के नाम से भी जाना जाता है।
- 4-चिड़ियाघर में छोटे बच्चो की सुविधा के लिए रेलगाड़ी है जिससे आप पूरे चिड़ियाघर को आराम से घूम व देख सकते हैं।
लखनऊ का अंबेडकर मेमोरियल पार्क
- लखनऊ का डॉक्टर अंबेडकर पार्क एक सार्वजनिक पार्क है |
- लखनऊ की गोमती नगर में डॉक्टर अंबेडकर पार्क बनाया हुआ है।
- लखनऊ के डॉक्टर अंबेडकर पार्क का निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने प्रशासन काल के दौरान ही करवाया था।
- डॉक्टर अंबेडकर पार्क को राजस्थान से लाए गए लाल बलुआ पत्थर का उपयोग करके बनाया गया है
- रात के समय डॉक्टर अंबेडकर पार्क में लगी लाइट्स इसकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देती हैं।
- अंबेडकर पार्क के गुंबद पर जाकर आप लखनऊ के चारों तरफ का नजारा देख सकते हैं जो भोत हे सुन्दर नज़ारा होता है।
- इस खूबसूरत नज़ारे को देखने के लिए लखनऊ आए तो इस पार्क में जरूर घूमने जाइये|
अन्य पढ़े:
- गोरखपुर में घुमने वाली सबसे अच्छी जगह
- रतन टाटा जीवन परिचय
- कम पूँजी से शुरू किये जाने वाले मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस
- कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस
FAQs-
Q – Places To Visit In Lucknow?
Ans –
- Bara Imambara.
- Chota Imambara.
- Rumi Darwaza.
- Hazratganj market.
- The British Residency.
- Lucknow Zoological Garden.
- Chowk.
- Dilkusha Kothi.
Q- What was famous in Lucknow?
Ans – Places To Visit In Lucknow एक ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण शहर है और कई शताब्दियों तक उत्तर भारतीय संस्कृति के केंद्र में रहा है।विशेष रूप से, शहर अपने अदब और तहज़ीब (शिष्टाचार और आतिथ्य), जटिल कढ़ाई, सुंदर उद्यान और कथक जैसे नृत्य रूपों के लिए प्रसिद्ध था।