गोरखपुर में घुमने वाली सबसे अच्छी जगह – Best Place To Visit in Gorakhpur In Hindi

उत्तर प्रदेश में एक खूबसूरत सा शहर गोरखपुर है यह गोरखपुर अन्य शहरो के मुकाबले छोटा है लकिन गोरखपुर में घुमने वाली बहोत सी अच्छी जगह है, जहा आप बिना समय देखे काफी देर तक बिता सकते है

यहाँ परिवार के साथ छुटिया बिताने और गोरखपुर घुमने के लिए सबसे अच्छी जगह है हमने इस पोस्ट में गोरखपुर में घुमने वाली सबसे अच्छी जगह (Place To Visit In Gorakhpur)  के बारे में बतया है

Best Place To Visit in Gorakhpur In Hindi
Best Place To Visit in Gorakhpur In Hindi

नौका विहार

गोरखपुर का जुहू बीच नौका विहार को कहा जाता है यह नौक विहार रामगढताल के पास है योगी सरकार ने इस जगह की दिशा और दशा ही बदल दी जिश्के बाद यहाँ पर हर दिन लोगो की बहोत ही तादाद में भीड़ होने लगी है और तो और यहाँ सिर्फ गोरखपुर के ही नही काफी दूर दूर से लोग आते है यहाँ बहार से घुमने आये लोग घुमने और मौज मस्ती करने के अलावह बहतरीन नज़ारे और ताल की ठंडी हवाओ के साथ फ़ास्ट फ़ूड खाने का मजा भे लेते है   

गोरखनाथ मंदिर

गोरखपुर में दुसरी सबसे अच्छी जगह गोरखनाथ मंदिर है (Place To Visit In Gorakhpur)  यह मंदिर गोरखपुर कि सबसे परसिद और पुरानी  मंदिर है| गोरखनाथ मंदिर रेलवे स्टेशन से करीब 4 किलो मिलटर दूरी पर है| इस मंदिर में हर साल 14 जनवरी को मकर संक्रांति का मेला 1 माह तक लगा रहता है जिससे लोगो की बहोत ही ज्यदा तादाद में मेला घुमने के लिए भीड़ होती है

इस मेले में घुमे और मौज मस्ती करने शहर में दूर दूर से लोग आते है| यूपी, बिहार ,उतराखंड सहीत कई राज्यों से गोरखनाथ मंदिर का दर्शन करने आते है| इस मंदर की उचाई काफी दूर से हेखई देती है| अब तो भीम सरोवर के साथ वाटर म्यूजिक शो लोगो को अपनी ओर खीचता है|

गीता प्रेस

गीता प्रेस एकमात्र ऐसा प्रेस है जो हिन्दू धार्मिक ग्रन्थ और पत्रिकए को छपने का दुनिया का प्रमुख केंद्र गीता प्रेस कहलाता है १९२३ में जया दयाल गोयन्दका और धनश्याम दास जालान के गीता प्रेस की नीव राखी थी|

  • गीता प्रेस ही एक एषा प्रेस है जो सरकार या किशी भी अन्य लोग या किशी भे संस्था के किशी भी तरह का कोई अनुदान नही लेता है
  • गीता प्रेस में रोज का रोज 50 हज़ार से ज्यदा किताबे छपती है|
  • गीता प्रेस में 15 भाषाओ में पुस्तके छापी जाती है
  • गीता प्रेश अपनी पुस्तकों में कभी भे किसी भी जिन्दा इंसान की फोटो नही छपती है और न ही किसी तरह का कोई प्रचार छपती है|
  • गीता प्रेस का सनचालन कोलकाता के गोविन्द भवन करता है|  

रेलवे संग्रहालय Place To Visit in Gorakhpur

रेलवे संग्रहलय गोरखपुर के घुमने के लिए अच्छी जगहों में से एक है यह रेलवे का बहोत अच्छा संग्रहलय होने के साथ साथ पार्क भी है| इस संग्रहलय में एक भाप इंजन है जो 1874 में लन्दन में बनाया गया था इसके अलावा यहाँ पर एक बहोत ही बड़े कमरे में फोटो गैलरी है जिसमे पुरानी वर्दी, घडी, और पुराने इंजन भी रखे हुए है|

यहाँ बच्चो के मनोरंजन के लिए एक खिलौना ट्रेन भी है जो रेलवे संग्रहलय का चक्कर लगाती है| रेलवे संग्रहलय को घुमने में करीब २ घंटे का वक़्त लग जाता है| इस लिए यहाँ पर हमेशा घूमने वालो की भीड़ लगी रहती है|

गीता वाटिका

  • गोरखपुर शहर में असुरन पिपराइच रोड पर गीता वाटिका मंदिर है कहा जाता है यह मंदिर राधा- कृष्ण की प्रेम और बहकी दर्शता है इस मंदिर की पहचान पूरी दुनिया भर में है| देश ही नही बल्कि विदेश से घुमने वाले लोग यहाँ अ कर राधा कृष्ण की भक्ति में रंग जाते है|
  • गीता वाटिका में 12 सितम्बर 1965 में गिरिराज परिकरमा शुरू हुई और 1968 में भाईजी ने राधास्तामी के दिन अखंड हरिनाम संक्रिंती की जिसका सिलान्याश आज तक चला आ रहा है|
  • गोरखपुर में घुमने वाली सबसे अच्छी जगह में से येसब जगह सबसे अच्छी मनी जाती है अगर आप गोरखपुर आते है तो इन जगहों पर जरूर जाये और गोरखपुर के इन खुबसूरत जगह पर आप को बहोत आनंद और शांति प्राप्त होगी Place To Visit in Gorakhpur मेरे द्वारा दी गई जानकारी जोकि गोरखपुर में घुमने वाली सबसे अच्छी जगह – आप सभी को कैशे लगी Comment बॉक्स में जरूर बताइएगा.

                         धन्यवाद

FAQs-

Q- गोरखपुर की सबसे फेमस चीज क्या है?

Ans- गोरखपुर की सबसे फेमस चीज को देखे तो यहाँ पर खाने पीने से ले कर घुमने की जगह सब बहोत फेमस है. जैसे-

  • आरोग्य मंदिर,
  • नौका विहार
  • गीता प्रेस
  • इमामबाड़ा
  • गीता वाटिका
  • रामगढ़ ताल
  • चिडया घर
  • पुरातात्विक संग्रहालय
  • रेल संग्रहालय यह गोरखपुर रेलवे स्टेडियम कॉलोनी के पास है
  • पार्क इंदिरा बाल विहार.

ते सब जगह गोरखपुर में बहोत फेमस है.

Q- गोरखपुर क्यों फेमस है?

Ans- गोरखपुर– उत्तर प्रदेश में एक खूबसूरत सा शहर गोरखपुर है यह गोरखपुर अन्य शहरो के मुकाबले छोटा है लकिन गोरखपुर में घुमने वाली बहोत सी अच्छी जगह है, जहा आप बिना समय देखे काफी देर तक बिता सकते है

यहाँ परिवार के साथ छुटिया बिताने और गोरखपुर घुमने के लिए सबसे अच्छी जगह है हमने इस पोस्ट में गोरखपुर में घुमने वाली सबसे अच्छी जगह (Place To Visit In Gorakhpur)  के बारे में बतया है.

Q- क्या गोरखपुर घूमने लायक है?

  • Ans- अपनी छुट्टियों का अधिकतम लाभ उठाने के लिए और अपनी छुट्टियों को यादगार बनाने के लिए अगर आप गोरखपुर आते है तो कम से कम 2 दिनों के लिए यहां आये और तब देखे गोरखपुर में क्या नही घुमने के लिए। जैशे-
  • नौका विहार
  • गीता प्रेस
  • इमामबाड़ा
  • गीता वाटिका
  • रामगढ़ ताल
  • चिडया घर
  • पुरातात्विक संग्रहालय

Q- गोरखपुर का पूरा नाम क्या है?

Ans- गोरखपुर का पूरा नाम क्या है?

Image result for गोरखपुर क्यों प्रसिद्ध है

शासकों की हुकूमत के साथ इस क्षेत्र का नाम भी बार-बार बदलता रहा। कभी इसको सूब-ए-सर्किया के नाम से जाना गया, तो कभी अख्तनगर, कभी गोरखपुर, मोअज्जमाबाद के नाम से जाना जाता था। अंतत: अंग्रेजों ने 1801 में इसका नाम ‘गोरखपुर‘ कर दिया जो नौवीं शताब्दी के ‘गोरक्षपुर’ और गुरु गोरक्षनाथ के ऊपर ये नाम आधारित है

अन्य पढ़े:

Leave a comment