SBI LPS: खेती-बाड़ी करने के लिए छोटे एवं सीमान्त किसानों की मदद करने हेतु SBI (State Bank of India) ने एक स्कीम चलाई हुई है.

SBI (State Bank of India) ने जमीन खरीद योजना (SBI Land Purchase Scheme hindi ) नाम से सरकार द्वारा एक स्कीम चली गई है इस स्कीम के अंतर्गत ऐसे किसान जिनके पास कृषि योग्य भूमि बहोत कम है, या फिर खेती करने के इच्छुक लोगों के पास भूमिहीन है। तो ऐसे ही किसानों की मदद के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया याने की SBI आगे आया है। किसान एसबीआई की लैंड परचेज स्कीम के तहत लोन देकर। बंजर व परती भूमि की खरीद के लिए मदद करना है।
Table of Contents
स्कीम का फ़ायदा किसको मिलेगा
भारतीय स्टेट बैंक खेती की जमीन खरीदने के लिए उन लोगों को लोन देरहा है जिनका पिछला रिकॉर्ड (क्रेडिट स्कोर) अच्छा रहा है तो ही आप लोने के लिए अप्लाई कर सकते है। अगर आप भी ऐसे किसान है, जिसे जमीन की जरूरत है तो आप SBI की इस लोन स्कीम (Land Purchase Scheme) का लाभ उठा सकते है इस स्कीम के अंतर्गत लोन के पैसे को चुकाने के लिये करीब 7 से 10 साल का समय दिया जाएगा।
भूमि खरीदने के लिए 85% तक मिलेगा लोने
SBI की लैंड परचेज स्कीम योजना के अंतर्गत जमीन के मूल्य का 85% लोन की राशि के तौर पर लोने ले सकता है। लोन की अधिकतम राशि 5 लाख रुपये है। हलाकि इस 85% के लिए भूमी का मूल्य बैंक तय करेगा| इस स्कीम की सबसे अच्छी बात यह है की भूमि खरीदने के बाद रकम लौटाने की प्रक्रिया को 2 साल बाद शुरू किया जाएगा। ऐसे किसान जिनके पास करीब 5 एकड़ से कम असंचित भूमि, और 2.5 एकड़ संचित भूमि और भूमिहीन किसान इस स्कीम का लाभ उठा सकते है। लैंड परचेज स्कीम की एक शर्त है, कि लोन लेने वाला किसान के ऊपर पिछला किसी भी तरह का लोन या बकाया नहीं होना चाहिए।
Land Purchase Scheme (योग्यता)
- ऐसे किसान जिन्होंने पहले कभी लोन लिया, और कम से कम 2 वर्षों का पैसे चुकाने में अच्छा रिकॉर्ड बनया था तो ऐसे किसान इस स्कीम का लाभ उठा सकते है।
- इसमें किसान के पास 5 एकड़ से कम असिंचित और 2.5 एकड़ तक सिंचित खेती रखने वाले और जो भूमिहीन किसान है उन्ही को इस स्कीम का लाभ दिया जायेगा।
- इस स्कीम का लाभ लेने के लिए इसकी एक शर्त है, अगर किशान किशी अन्य बैंक से लोने लिया है तो पहले उठाये लोन को समाप्त करे उसके बाद Land Purchase Scheme का लाभ उठा सकते है।
अधिक जानकारी एवं आवेदन प्रक्रिया
अगर आप (Land Purchase Scheme) से सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है, या इस स्कीम में आवेदन करना चाहते है। तो अपनी नजदीकी किसी भी SBI की शाखा (ब्रांच) से संपर्क करे। वही से आप इस स्कीम के सम्बंधित पूरी जानकारी लेकर Agriculture land purchase scheme के लिए आवेदन कर सकते है। आप स्कीम सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए इस Click hear वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते है।
FAQ-
Q: बिना पैसे के खेत कैसे खरीदें?
Ans: SBI (State Bank of India) ने जमीन खरीद योजना (SBI Land Purchase Scheme hindi ) नाम से सरकार द्वारा एक स्कीम चली गई है इस स्कीम के अंतर्गत ऐसे किसान जिनके पास कृषि योग्य भूमि बहोत कम है, या फिर खेती करने के इच्छुक लोगों के पास भूमिहीन है। तो ऐसे ही किसानों की मदद के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया याने की SBI आगे आया है। किसान एसबीआई की लैंड परचेज स्कीम के तहत लोन देकर। बंजर व परती भूमि की खरीद के लिए मदद करना है।
Q: जमीन खरीदने के लिए कौन कौन सी बैंक लोन देती है?
Ans: जमीन खरीदने के लिए सभी बैंक लोने देता है
Q: प्रॉपर्टी पर लोन कैसे ले
Ans: प्रॉपर्टी पर लोन प्राप्त करने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। आपको प्रॉपर्टी लोन लेते समय निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है –
- आवेदनकर्ता का पहचान प्रमाण पत्र और पते का प्रमाण पत्र,
- वेतन की स्लिप – फॉर्म 16,
- बैंक खता का विवरण,
- आयकर रिटर्न
- सर्टिफाइड फाइनेंसियल स्टेटमेंट यदि आप सेल्फ एंप्लॉयड पर्सन है तो
- आवेदनकर्ता की प्रॉपर्टी के दस्तावेज.
ये भी पढ़े :-
1 thought on “SBI Land Purchase Scheme: खेती के लिए खरीदनी है जमीन तो, SBI करेगा 85% की मदद”