Table of Contents
SBI Asha Scholarship Program 2022
स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2022 एस.बी.आई फाउंडेशन की तरफ से शुरू किया गया एक अभियान है. यह स्कॉलरशिप ऐशे छात्रों के लिए है जिनकी आर्थिक स्थिति बिलकुल ठीक नहीं है लेकिन, फिर भी वे छात्र अपनी पढाई लिखाई में बहोत अच्छे हैं. इस SBI Asha Scholarship Program 2022 का फ़ायदा सिर्फ कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र को ही दिया जायेगा. अगर आप इस स्कॉलरशिप में हिस्सा लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 15 अक्टूबर से पहले ही अपना आवेदन कर देना होगा.
इस स्कॉलरशिप की मदद से SBI (स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया) गरीब बच्चो कि पढ़ाई के लिये 15000 रूपये दे रहे है इस पैसे से बच्चों के पढ़ाई में आने वाली आर्थिक समस्या को दूर किया जा सकेगा. चलिए विस्तार से जानते हैं की आप इस स्कॉलरशिप के लिए कैसे आवेदन करंगे.

SBI Asha Scholarship 2022 के लिए कौन कर सकते हैं आवेदन
- इस स्कॉलरशिप का आवेदन सिर्फ कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के छात्र कर सकेंगे.
- इस स्कॉलरशिप में हिस्सा लेने के लिए छात्रों को पिछले शैक्षणिक वर्ष में कम से कम 75% अंक प्राप्त किये होने चाहिए।
- इस स्कॉलरशिप में हिस्सा लेने वाले आवेदक के वार्षिक पारिवारिक आय सभी स्रोतों को मिला कर INR 3,00,000 से ज्यदा नही होनी चाहिए।.
- इस स्कॉलरशिप का फायदा देश भर के सभी छात्र उठा सकते हैं.
SBI Asha Scholarship 2022 last date
- Last Date :- 15th October 2022
आवेदन करने के लिये इन डॉक्यूमेंट की होंगी जरुरत
- पिछले शैक्षणिक वर्ष की मार्कशीट।
- सरकार द्वारा जारी किया गया पहचान प्रमाण (आधार कार्ड)
- इस वर्ष का प्रवेश प्रमाण (प्रवेश पत्र / संस्थान पहचान पत्र / वास्तविक प्रमाण पत्र)
- शुल्क रसीद ( वर्ष 2022-23 के लिए)
- आवेदक का या (या माता-पिता) का बैंक खाता विवरण
- आय का प्रमाण (फॉर्म 16A/सरकारी प्राधिकरण से आय प्रमाण पत्र / वेतन पर्ची, आदि)
- आवेदक की फोटो
ऐसे करे SBI की इस स्कालरशिप के लिये अप्लाई

- अपनी रेजिस्टर्ड आई-डी से Buddy4Study पर लॉग इन करें और Application Form Page पर जाएं.
- अगर रजिस्ट्रेशन नहीं किया हुआ है तो Buddy4Study पर अपने ईमेल आई-डी या मोबाइल नंबर दवरा खाते से रजिस्टर करें.
- इसके बाद आपको एस.बी.आई आशा स्कॉलरशिप 2022 के मेंन एप्लीकेशन फॉर्म पेज पर भेज दिया जाएगा.
- स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए ‘स्टार्ट एप्लीकेशन’ ऑप्शन पर क्लिक करें .
- एप्लीकेशन में पूछे गए सभी परकार की जानकारियां भर दें .
- जिसके बाद आपको एक Login ID और Password मिलेगा
- सभी जरुरी डॉक्युमेंट्स को अपलोड कर दें .
- सभी परकार की ‘टर्म्स एंड कंडीशंस’ को एक्सेप्ट कर लें और ‘प्रीव्यू’ पर क्लिक कर दें .
- अगर आपके द्वार दी गई सभी परकार की जानकारियां सही होंगी तो आप ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करके प्रक्रिया को पूरा कर दें. इसके बाद आप अपने आवेदन का प्रिंट निकल कर रखले
FAQs–
Q – Sbi Scholarship 2022 last Date
Ans – 15th October 2022
Q – Sbi Asha Scholarship 2022 Apply.
Ans – स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2022 एस.बी.आई फाउंडेशन की तरफ से शुरू किया गया एक अभियान है. यह स्कॉलरशिप ऐशे छात्रों के लिए है जिनकी आर्थिक स्थिति बिलकुल ठीक नहीं है लेकिन, फिर भी वे छात्र अपनी पढाई लिखाई में बहोत अच्छे हैं. इस SBI Asha Scholarship Program 2022 का फ़ायदा सिर्फ कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र को ही दिया जायेगा. अगर आप इस स्कॉलरशिप में हिस्सा लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 15 अक्टूबर से पहले ही अपना आवेदन कर देना होगा.\
Q – What is Sbi Asha Scholarship
Ans – अगर आपके घर में भी छोटे बच्चे है और आप गरीब परिवार से है। तो आपके लिये SBI की तरफ से एक बहुत ही अच्छी खबर आई है। अभी हॉल ही में SBI बच्चो की पढ़ाई के लिये 15 हजार रूपये Scholarship दे रहे है।
ये भी पढ़े
Amazing information