Royal Enfield Electric Bike – रॉयल एनफील्ड ला रही इलेक्ट्रिक बाइक, इलेक्ट्रिक बाइक्स की टेस्टिंग शुरू

आज के समय में इलेक्ट्रिक वाहनों के अत्य अधीक बढ़ते चलन को देखते हुए ज्यादातर कंपनियां इलेक्ट्रिक सेगमेंट में जाने की पूरी तैयारी कर रही हैं। देश की सबसे बड़ी कंपनी क्लासिक बाइक निर्माता Royal Enfield Electric Bike पर काम करना सुरू कर दिया है। रॉयल एनफील्ड अपनी कुछ इलेक्ट्रिक बाइक्स की टेस्टिंग करना भी शुरू कर दिया है।

अगर रिपोर्ट्स की बात मानें तो उनके अनुसार कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स के लिए बड़े एव नए-नए टेक्नोलॉजी सेंटर को खोलने के साथ ही एक बहोत बड़ा निवेश करने की योजना बना रही है।

Royal Enfield Electric Bike
Royal Enfield Electric Bike

रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक

कंपनी ने दावा किया है की आने वाले 6-8 महीनों में अपनी Royal Enfield Electric Bike को पेश कर देंगे। कंपनी का पहला निसना दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के अन्दुरुनी ढांचे का निर्माण करना और सबसे हाई-परफॉरमेंस Electric Bike बनाने का है।

कंपनी के मुख्य अधिकारी गोविंदराजन ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि, Royal Enfield कंपनी सिर्फ निर्माड ही नहीं करती, बल्कि बेहतर बाइकिंग का अनुभव भी प्रदान करने के लिए मानी जाती है।

बजट सेगमेंट की पहले आएंगी इलेक्ट्रिक बाइक्स

रॉयल एनफील्ड अभी प्रीमियम बाइक्स के इलेक्ट्रिक वाले वेरिएंट पर काम नहीं कर रही है। कंपनी सबसे पहले अपनी मीटियोर 350,और क्लासिक 350, व हंटर 350 सहित कई बजट वाली सेगमेंट की बाइक्स को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लेन वाली है।

Royal Enfield इसके साथ ही ऐसी जुगाड़ पर काम कर रही है, जो की इस बाइक का इलेक्ट्रिक-पावर्ड हाई-एंड और बाइक्स की रेंज, परफॉरमेंस और तो और इसकी लागत में कटौती कर सके।

यह भी पढ़े – Credit Card Limit

कंपनी करेगी इलेक्ट्रिक बाइक्स के लिए निवेश

कुछ समय पहले ही एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर Electric Bike मीटियोर 350 की एक झलक देखने को मिली थी।

जैसा की कंपनी ने अभी तक इलेक्ट्रिक बाइक का मॉडल्स के  बारे में कोई भी जानकारी बहार नहीं दी है, लेकिन गुप्त खबरों के अनुसारपता चला है, की कंपनी सबसे पहले रॉयल एनफील्ड की मीटियोर 350 का  Bike ही लॉन्च करने की पूरी तैयारी में है।

वहीं कंपनी के, इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण के लिए अगले करेब पांच सालों में 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करने वाली है।

हाई परफॉरमेंस बैटरी

Bike का सबसे जरूरी सामान उसकी बैटरी होती है। इस बात को पूरा ध्यान में रखते हुए रॉयल एनफील्ड ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स में सबसे हाई परफॉरमेंस वाली बैटरी ही दे सकती है।

Royal Enfield Bike के इंजन वाले हिस्से में बैटरी को लगा सकता है। इसके साथ-साथ ही बाइक के किनारे वाले पैनल में बाइक का नाम और EV बैजिंग को भी दिया जा सकता है।

वहीं कहे तो, आने वाली इलेक्ट्रिक बाइक के व्हील रिम्स में कला और नीला रंग का चयन देखने को मिल सकता है।

अन्य जानकारी

आप को बता दें कि रॉयल एनफील्ड भारत की एकमात्र सबसे पुरानी क्लासिक बाइक का निर्माता है। इस कंपनी पर आयशर मोटर्स लिमिटेड (EML) का मालिकाना हक है। आयशर मोटर्स लिमिटेड EML की शुरुआत 1948 में हुई थी और यह लगातार 74 सालों से सिर्फ कमर्शियल वाहन और बाइक्स बना रही है।

इस खबर को जरूर शेयर करें

FAQs-

Q – Royal Enfield Electric Bike Price In India?

Ans – Royal Enfield Bullet 350 X Electric Starting Price: The price of the Electric Bike

350 X Electric Start in Delhi is Rs 1.63 Lakh.

Q – रॉयल एनफील्ड में सबसे सस्ती बाइक कौन सी है?

Ans – Electric Bike  इसके तीन वेरिएंट है – रेट्रो, मेट्रो और मेट्रो रेबेल में पेश  है, इसकी कीमत 1.49 लाख रुपये, लाख रुपये से 1.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है। यह कंपनी की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है।

Q – 2022 में बुलेट की कीमत क्या है?

Ans – बुलेट की कीमत 1.49 लाख रुपये, लाख रुपये से 1.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है।

Q – सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक बाइक कौन सी है?

  • Revolt RV 400. रिवॉल्ट आरवी 400 यह भारत की मोस्ट सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक बाइक है।
  • Revolt RV 300. रिवॉल्ट RV 300 में करीब 1500 वाट का मोटर मिलता है।
  • One Electric Kridn कबीरा मोबिलिटी के एम 4000 | Kabira Mobility KM 4000.
  •  Kabira Mobility KM 3000.

Q – इलेक्ट्रिक बाइक की क्या रेट है?

  • Hero Electric Optima HX     ₹ 62,190
  • Hero Electric Photon HX     ₹ 74,240
  • Hero Electric Flash LX         ₹ 59,640
  • Hero Electric NYX HX         ₹ 67,540

       इसको भी पढ़े-

Leave a comment