Credit Card जैसा की हम सभी जानते है क्रेडिट कार्ड एक तरह का लोन देता है जिसके माध्यम से हम अपनी ज़रूरत के समान को कुछ समय की उधारी पर खरीद सकते है। क्रेडिट कार्ड यू कहे तो एक तरह से लोन देता है, और इससे आप बिना नकद पैसो के खरीदारी कर सकते है। नया Credit Card लेने पर सुरुवाती समय में आपक Credit Card Limit कम मिलती है, तो यदि आप जानना चाहते है, कि आप अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ा सकते है, तो आप आज के इस ब्लॉग में बने रहे।

Table of Contents
Why Is My Credit Card Limit Low?
जब हम लोग पहली बार अपने बैंक से क्रेडिट कार्ड लेते है, तो उस क्रेडिट कार्ड कि लिमिट बहोत कम होती है असल में जब हम नया क्रेडिट कार्ड बैंक से इशू करवाते है तो सुरुवात में आप का Credit Score बहोत कम होता है जिससे की बैंक को ये नहीं समझ आता कि आप इस क्रेडिट कार्ड का भुगतान सही समय पर कर सकते है या नहीं इसलिए बैंक सुरुवात में नये ग्राहक को कम लिमिट क्रेडिट कार्ड देता है।
यह भी पढ़े – श्रुति शर्मा (IAS) बायोग्राफी, जीवन परिचय
How to Increase Credit Card Limit?
अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड कि लिमिट बढ़ाना चहते है तो आप बिलकुल सही जगह आये है क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने पर आपको कई सारे लाभ मिलते है। जैसे किसी भी ऑनलाइन खरीदारी पर आप को काफी डिस्काउंट मिल जाता है। क्रेडिट कार्ड कि लिमिट ज्यादा होने पर आपको कही भी भुगतान करने में सोचना नही पड़े गा। यदि आप भी अपने Credit Card Limit को बढ़ाना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढे।
Credit Card Limit बढ़ने के तरीके
आप अपने Credit Card की लिमिट को कुछ आसान तरीको के माध्यम से बहोत आसानी से लिमिट को बढ़ा सकते है।
नये कार्ड के लिए आवेदन
अधीक क्रेडिट लिमिट पाने के लिए नए कार्ड का आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए आप किसी नई कंपनी का चुनाव कर सकते हैं और आवेदन करते समय अपनी क्रेडिट लिमिट को ज्यदा करने की रिक्वेस्ट डाल सकते हैं। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो नए कार्ड पर ज्यदा लिमिट मिलने के पूरे चांस होते हैं।
Auto Credit Limit
आप को आने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिये सबसे पहले अपने क्रेडिट कार्ड का अच्छे से यूज करना होगा यानी इसका बकाया टाइम पर पेमेंट करना होगा। अगर आप ऐसे करते है तो आपका सिबिल स्कोर अच्छा होगा, और जब सिबिल स्कोर अच्छा होने लगेगा तो बैंक की तरफ से आपकी Credit Card की Limit अपने आप बढ़ा दी जायेंगी।
Salary Increase
अगर आप एक Salaried Employee है तो आप को ज्यदा चिंता करने की जरूर नही है आप जब अपने नये क्रेडिट कार्ड का आवेदन करते है, तो इसमें आपको अपनी इनकम प्रूफ दिखना होता है। अगर आप की Salery इनकम 2 माह के बाद भी बढ़ जाती है, तो ऐसे में आपके Credit Card की लिमिट को भी बढ़ा दिया जाता है।
Card-To-Card
अगर आप के पास पहले से ही किसी भी बैंक का Credit Card है, तो आप उस क्रेडिट कार्ड के सहायता से किसी दूसरे बैंक में आप अपना क्रेडिट कार्ड को दिखा सकते है। और दूसरे बैंक से एक नया Credit Card की लिमिट बड़ा के ले सकते है। तो आप इस तरह से भी अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ा सकते है।
Credit Score
आर आप बैंक से किसी भी परकार का लोने लिए है और ठीक समय पर भुगतान कर चुके है तो आप का Credit Score अच्छा बन गया होगा या फिर गोल्ड लोन ले कर अपने क्रेडिट स्कोर को इनक्रीस किया जा सकता है. जिससे आप को अस्सानी से ज्यदा अमाउंट वाला क्रेडिट कार्ड लिमि जायेगा.
ध्यान रखें अगर आप अपना जॉब स्विच कर रहे हैं तो क्रेडिट लिमिट बढ़ाने का आवेदन बिलकुल ना करें। इससे बैंक को लगेगा कि ग्राहक अपनी आय से पूरे तरह से संतुष्ट नहीं है। साथ ही अगर आप ने कोई लोन के लिए आवदेन किया है तो क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाने का आवेदन बिलकुल भी न करें। और अगर आप कही विदेश घूमने जा रहे हैं तो भी अपने कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए भूल कर भी आवेदन नहीं करना चाहिए।
नोट – अगर आप अपने क्रेडिट स्कोर को बढ़ाना चाहते है तो आपको अपने क्रेडिट कार्ड का करीब 30 से 40% ही इस्तेमाल करना होगा। साथ ही अपने क्रेडिट कार्ड कर बिल सही समय पर भुगतान कर देना होगा जिससे आप की छवी बैंक की नज़र में अच्छी बंटी है इससे भी आपका क्रेडिट स्कोर इनक्रीस होजाता है।
यह भी पढ़े –
FAQs-
Q – क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी होती है?
Ans – क्रेडिट कार्ड की लिमिट आप के क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है.
Q – क्रेडिट कार्ड के नुकसान?
Ans – क्रेडिट कार्ड का नुक्सान तब होता है जब आप क्रेडिट कार्ड की बिल का भुगतान सही समय पर नही करते इससे आप का क्रेडिट स्कोर पूरी तरह से खराब हो जाता है जिसे भविष में आप को किसी भी तरह का लोने नही मिलेगा.
Q – सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड?
Ans – सभी कार्ड अच्छा होता है बस इसका इस्तमाल सही ढंग से होना चाहिये.